विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2021

तान्या शर्मा ने माधुरी दीक्षित के सॉन्ग 'ओ रे पिया' पर किया क्लासिकल डांस, Video हुआ वायरल

तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तान्या 'ओ रे पिया' सॉन्ग पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.

तान्या शर्मा ने माधुरी दीक्षित के सॉन्ग 'ओ रे पिया' पर किया क्लासिकल डांस, Video हुआ वायरल
तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'साथ निभाना साथिया' (Saath Nibhaana Saathiya) से फेमस हुई अभिनेत्री तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. तान्या ने 'साथ निभाना साथिया' में मीरा मोदी का किरदार निभाया था, जिसे दर्शोकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसी के साथ तान्या इन दिनों अपने डांस वीडियो से सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तान्या, माधुरी दीक्षित के फेमस सॉन्ग 'ओ रे पिया' पर क्लासिकल डांस करती नजर आ रही हैं.

तान्या शर्मा ने किया क्लासिकल डांस

तान्‍या शर्मा (Tanya Sharma) ने अपना ये डांस वीडियो इनस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया ह. वीडियो में देखा जा सकता है कि, तान्या 'ओ रे पिया' सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. तान्या ने इस वीडियो में सिल्वर कलर का खूबसूरत सा लहंगा पहना हुआ है. वीडियो में तान्या के डांस स्टेप काफी जबरदस्त लग रहे हैं. उनके शानदार एक्सप्रेशंस ने फैन्स का दिल जित लिया है. फैन्स उनका ये डांस वीडियो खूब पसंद आ रहा है. तान्या के इस वीडियो पर 28 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

तान्या शर्मा का करियर

बता दें, तान्या शर्मा (Tanya Sharma) ने सीरियल 'अफसर बिटिया' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसी के साथ तान्या साथ निभाना साथिया, ये रिश्ता क्या कहलाता है, वो अपना सा जैसे कई सीरियल में नजर आ चुकी हैं. फिलहाल तान्या शर्मा कलर्स टीवी पर आने वाले 'ससुराल सिमर का 2' (Sasural Simar Ka 2) में रीमा का किरदार निभा रही हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com