विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2022

दया बेन की वापसी पर नही बल्कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा " सीरियल को लेकर उनके राइटर ने कही ये बड़ी बात 

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 14 साल से अपनी जबरदस्त टीआरपी बनाया हुआ है. वहीं सीरियल के राइटर ने इस सीरियल को वेब शो बनाने को लेकर एक बड़ी बात कही है.

दया बेन की वापसी पर नही बल्कि "तारक मेहता का उल्टा चश्मा " सीरियल को लेकर उनके राइटर ने कही ये बड़ी बात 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को लेकर उनके राइटर ने कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली:

14 साल से टीवी इतिहास में अब तक का सबसे लंबा चलनेवाला एकमात्र सीरियल, अपने मैक्सिमम एपिसोड  गिनिस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कर चुका सीरियल  "तारक मेहता का उल्टा चश्मा " को लेकर उनके राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने कही एक बड़ी बात. 

जी हां, swa यानी की स्क्रीन राइटर एसोसिएशन अवॉर्ड के ज्यूरी प्रेस मीट पर जहां वेब सीरीज के राइटर्स जैसे सुमित अरोरा, सुकेश मोटवानी,अपर्णा पडगांवकर, भवानी अय्यर, सुपर्ण वर्मा, अभिराम भड़कमकर, अब्बास हीरापुरवाला और शिव सुब्रमण्यम हर पहलुओं पर बात कर रहे थे वही पर मीडिया से तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल देने के बात पूछी गई.

इस समय जहां ओटीटी पर वेब सीरीज की धूम मची हुई हैं ऐसे में तारक मेहता जैसे बड़े शोज को वेब सीरीज की दुनिया में लाने की बात पूछी तो उसी सीरियल के राइटर अब्बास हीरापुरवाला ने कहा कि " मुझे नहीं लगता कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल में परोसा जाएगा क्योंकि इतने बड़े सीरियल को इस फॉर्म में हम ज्यादा दिखा नही पाएंगे. और वैसे भी वेब सीरीज और सीरियल की ऑडियंस अलग-अलग हैं जो जहां हैं वहां वो बेहतर हैं. गुलाब, गुलाब की ही तरह हो इसे छेड़ना सही नहीं हैं . तो ऐसे मुझे नहीं लगता कि कभी भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल को वेब सीरीज की शक्ल में आएगा. "

SWA अवॉर्ड एकमात्र ऐसा प्रतिष्ठित अवार्ड हैं जो स्क्रीन राइटर और उनकी मेहनत को सलाम और सम्मानित करता हैं. swa award , 27 फरवरी को दिया जाएगा जहा पर फिल्म, टेलीविजन ,वेब सीरीज और लिरिक्स से जुड़े तमाम बड़े राइटर्स को उनके उम्दा कार्य के लिए पुरस्कृत किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com