Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: अगर आपको टीवी देखना पसंद है तो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) का नाम आपके लिए नया नहीं होगा. शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैन्स, जेठालाल की पत्नी दयाबेन (Dayaben) की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) की तरफ से लगातार संकेत दिए जा रहे हैं कि वह शो में वापसी भी करना चाहती हैं. लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में उन्हें नहीं देखकर दर्शकों की बेचैनी अब नाराजगी में तब्दील होती दिखाई दे रही है. हाल ही में दिशा वकानी (Disha Vakani) ने अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों के सवाल लिए. दिशा (Disha Vakani) ने साफ किया आप जो चाहें वो पूछ सकते हैं लेकिन तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) शो के बारे में कोई सवाल न करें. बावजूद इसके फैंस के ज्यादातर सवाल शो से ही जुड़े थे. जहां वो उनकी वापसी के बारे में बात कर रहे थे. इस दौरान शो के एक दर्शक ने दिशा वकानी पर गुस्सा भी जाहिर किया.
गली बॉय के रैपर और दबंग गर्ल ने की हॉलीवुड फिल्म के लिए डंबिंग, शेयर किया Video
राहुल गांधी के इस्तीफे पर सुपर स्टार रजनीकांत ने कह दी ये बात, जीत सिर्फ...
धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी, सनी देओल और बीजेपी की जीत का यूं मनाया जश्न, वायरल हुआ Video
बताया जा रहा है कि शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के निर्माता भी चाहते हैं कि दिशा वकानी (Disha Vakani) की शो में वापसी हो. लेकिन दिशा मे मां बनने के बाद शो ज्वाइन करने से पहले कुछ शर्ते रखी हैं. जिनके अनुसार वह सिर्फ महीने के 15 दिन ही शूटिंग करेंगी और एक दिन में सिर्फ 4 घंटे ही सेट पर रहेंगी. निर्माताओं का कहना है कि दिशा की शर्ते मानने का असर, शो में काम कर रहे अन्य कलाकारों पर भी पड़ेगा. ऐसे में दिशा की शर्तें मानना मुश्किल हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं