विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 15, 2020

सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोने लगीं ऑन स्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी, ऑडियंस की आंखों में भी आ गए आंसू- देखें Video

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद कर उनकी ऑनस्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) भी भावुक हो गईं.

Read Time: 3 mins
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोने लगीं ऑन स्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी, ऑडियंस की आंखों में भी आ गए आंसू- देखें Video
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद कर भावुक हो गईं ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni)
नई दिल्‍ली:

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) का बीते 14 जून को निधन हो गया था. 34 वर्ष की उम्र में ही सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. उनके निधन को छह महीने बीत चुके हैं, लेकिन आज भी वह अपने फैंस की यादों में बसे हुए हैं. हाल ही में उनकी ऑनस्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) भी भावुक हो गईं. ऊषा नाडकर्णी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जी रिश्ते अवॉर्ड्स के मंच से सुशांत सिंह राजपूत के लिए स्पीच देती हुई दिखाई दे रही हैं. लेकिन इसी दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगती हैं. 

ऊषा नाडकर्णी (Usha Nadkarni) का यह वीडियो उनके फैंस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है, जिसे अभी तक करीब 12 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. जहां एक तरफ ऊषा नाडकर्णी सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के बारे में बात करते हुए रो पड़ती हैं तो वहीं ऑडियंस में बैठे लोगों की आंखों में भी आंसू आ जाते हैं. अपनी स्पीच में ऊषा नाडकर्णी ने कहा कि ऑन स्क्रीन मेरा 'मानव' शांत और सुशील था, लेकिन ऑफस्क्रीन वह बदमाश और नटखट था. ऊषा नाडकर्णी के अलावा अंकिता लोखंडे भी अपने डांस के जरिए सुशांत सिंह राजपूत को ट्रिब्यूट देती हुई दिखाई देंगी.

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के करियर की बात करें तो उन्होंने स्टार प्लस के सीरियल 'किस देश में है मेरा दिल' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इस सीरियल के बाद उन्होंने 'पवित्र रिश्ता' में मानव का किरदार अदा किया था, जिसे फैंस ने भी खूब पसंद किया था. इस सीरियल से ही सुशांत सिंह राजपूत को काफी लोकप्रियता मिली थी. इस सीरियल के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा और उन्होंने अपनी पहली फिल्म काय पो चे में मुख्य भूमिका अदा की. इसके बाद वह एम.एस धोनी, शुद्ध देसी रोमांस, छिछोरे और केदारनाथ जैसी कई फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
इतिहास गवाह...जब-जब बिग बॉस से हटे सलमान खान, फ्लॉप हुआ शो, इस बार अनिल कपूर की अग्नि परीक्षा क्या होगा?
सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रोने लगीं ऑन स्क्रीन मां ऊषा नाडकर्णी, ऑडियंस की आंखों में भी आ गए आंसू- देखें Video
कृष्णा अभिषेक ने जिंदगी में पहले इंटरव्यू का वीडियो किया शेयर, सेलेब्स ही नहीं फैंस ने किया कमेंट, बोले- शाहिद कपूर लग रहा है.
Next Article
कृष्णा अभिषेक ने जिंदगी में पहले इंटरव्यू का वीडियो किया शेयर, सेलेब्स ही नहीं फैंस ने किया कमेंट, बोले- शाहिद कपूर लग रहा है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;