बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel shetty) हाल ही में सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर चैप्टर 3' (Super Dancer Chapter 3) में पहुंचे थे. इस दौरान का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड के एक्शन किंग सुनील शेट्टी (Suniel shetty) ने अपने डांसिंग मूव्स से सबको चकित कर दिया. इस शो के सेट पर पहुंचने के बाद उनसे डांस की रिक्वेस्ट की गई, जिसके बाद शुरू में तो वो काफी हिचकिचाए लेकिन बाद में उन्होंने शो की जज गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ अपने सुपहिट सॉन्ग 'झाझरिया' पर गजब का डांस किया. सुनील शेट्टी (Suniel shetty) को इस दौरान सभी ने खूब चीयर किया.
सपना चौधरी ने धमाकेदार डांस से लूट ली महफिल, Video ने मचाया तहलका
सुनील शेट्टी (Suniel shetty) को इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो गीता कपूर (Geeta Kapopr) के स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं. गीता कपूर इस दौरान उनके 'झांझरिया' सॉन्ग को कोरियोग्राफ कर रही थीं, जबकि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और अनुराग बसु उनको चीयर र रहे थे. इस शो में एक मौका ऐसा भी आया, जब अनुराग बसु सुनील शेट्टी के डांस को देख कहने लगे आप बेकार में ही हिचक रहे थे. आपने काफी अच्छा डांस किया.
From a young auditionee to a fake Suniel! They've all come and shown us their impressions of the actor, but tonight we have the real deal with us on #SuperDancerChapter3! So tune-in at 8 PM. @SunielVShetty @TheShilpaShetty @geetakapur @basuanurag @rithvik_RD @Pparitosh1 pic.twitter.com/04JgmaW6Xc
— Sony TV (@SonyTV) April 6, 2019
सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने शो में बच्चों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आए. सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले इस एपिसोड में सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के सामने सुपर डांसर (Super Dancer Chapter 3) के प्रतियोगियों ने अपना हुनर दिखाया तो सुनील (Suniel Shetty) हैरान रह गए. उन्होंने बच्चों को उनके सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. इस दौरान सुनील बच्चों संग रस्साकशी का खेल खेलते हुए नजर आए. सुपर डांसर चैप्टर 3 में (Super Dancer Chapter 3) में सुनील शेट्टी ने बच्चों को प्रोत्साहित भी किया.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं