
रिलीज हुआ सुनील ग्रोवर का नया गाना 'बिल्ला शराबी'
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' के बाद सुनील लाए 'बिल्ला शराबी'
शराबी के अंदाज में दिखे सुनील- मां से खाईं गालियां, पुलिस से पिटे...
सुनील ग्रोवर ने दी आवाज, अमित त्रिवेदी का म्यूजिक
पढ़ें: ट्विटर पर यूजर ने पूछा- कपिल शर्मा की फिल्म के बारे में क्या कहोगे? जानें सुनील ग्रोवर का जवाब
सवा तीन मिनट के इस वीडियो में सुनील बिल्ला शराबी बने हैं. उन्होंने इस हद तक शराब पी रखी हैं कि उन्हें दुनिया-दारी की कोई खबर नहीं हैं. वीडियो में वे पुलिस के डंडे के साथ मां और बीवी की गालियां खाते दिख रहे हैं. गाने की लिरिक्स काफी चटपटे हैं, जो आपको पसंद आएंगे. आवाज सुनील ग्रोवर की हैं जबकि म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है. इस गाने को सुनील ग्रोवर ने सिर्फ गाया है बल्कि इसमें एक्टिंग करते भी दिख रहे हैं.
देखें, गाने का वीडियो.
वीडियो में वो शराब के नशे में धुत्त एक आदमी के किरदार में हैं जो अपनी इस गंदी लत के चलते हर जगह पिटता है. बिल्ला शराबी नाम के इस आदमी की प्रॉपर्टी बिक चुकी है, बीबी परेशान है, हर कोई गालियां दे रहा है, पुलिस डंडे मार रही है. लेकिन नशे में धुत्त उसे ना कोई होश है ना कोई पछतावा है.
पढ़ें: सुनील ग्रोवर ने ट्विटर पर उड़ाई कपिल शर्मा के सबसे करीबी दोस्त की खिल्ली, 'चंदू चायवाले' ने दिया जवाब
कॉमेडी के क्षेत्र में अपनी खास पहचान बना चुके सुनील ग्रोवर का यह दूसरा गाना है. इससे पहले वे रिंकू भाभी बन मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते गाने ला चुके है. सुनील ग्रोवर के इस गाने को 10 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले थे.
VIDEO: 'भूमि' के स्टार्स से खास मुलाकात ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं