विज्ञापन

शादीशुदा लड़की और प्रोफेसर बन लौटा पुराना प्यार... स्टार प्लस के इस नए शो के प्रोमो को लोगों ने बताया यूनिक

स्टार प्लस का सीरियल ‘इशानी’ की अनोखी दास्तान लेकर आया है, जिसकी प्रोमो इंटरनेट यूजर्स का दिल जीत रहा है.  

शादीशुदा लड़की और प्रोफेसर बन लौटा पुराना प्यार... स्टार प्लस के इस नए शो के प्रोमो को लोगों ने बताया यूनिक
ishaani promo: ईशानी सीरियल में नजर आएंगी इमली एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती
नई दिल्ली:

स्टार प्लस लेकर आया है नया फिक्शन शो ‘इशानी', जो एक युवा लड़की की अपने सपनों और पहचान को वापस पाने की जंग की कहानी है, उस दुनिया में जो उसे सीमाओं में बांधना चाहती है. यह शो दर्शकों के लिए एक नया और भावनात्मक किस्सा लेकर आ रहा है, जिसमें एक ऐसी महिला लीड है जिससे लोग आसानी से जुड़ सकेंगे, जो हिम्मत के साथ समाज की बेड़ियों को तोड़ने का साहस रखती हैय ‘इशानी' सिर्फ एक लड़की की कहानी नहीं है, बल्कि उन अनकही लड़ाइयों की भी आवाज है, जिन्हें कई महिलाएं शादी के बाद अपने सपनों को छोड़ देने की मजबूरी में लड़ती हैं. इस शो में लीड रोल में इमली सीरियल में नजर आईं एक्ट्रेस  मेघा चक्रवर्ती नजर आ रही हैं. 

प्रोमो की शुरुआत इशानी के दमदार मोनोलॉग से होती है, जहां वह खुद को एक ऐसे पंछी से जोड़ती है जो आसमान का है, पिंजरे का नहीं. शादीशुदा होने और नियमों से बंधे होने के बावजूद उसका हौसला टूटा नहीं है. उसका पति चाहता है कि वह अपने आईपीएस ऑफिसर बनने के सपने को भूलकर सिर्फ घर और बच्चों की देखभाल करे. इशानी को कॉलेज जाने की इजाज़त है, लेकिन सख्त शर्त के साथ ओर वो है किसी से बात नहीं करनी.

कहानी में मोड़ तब आता है जब इशानी क्लास में पहुंचती है और पता चलता है कि उसके प्रोफेसर अनुराग हैं — उसका पुराना प्यार. अनुराग उससे सवाल करता है कि उसने उसका इंतज़ार क्यों नहीं किया, जिससे उनके अतीत की वो भावनाएं और फैसले झलकते हैं, जिन्होंने दोनों को अलग कर दिया. प्रोमो में इशानी के दिल और दिमाग में चल रहे तूफान को बखूबी दिखाया गया है, जहां वह अपने निजी सपनों और उस पर थोपे गए फ़र्ज़ों के बीच संतुलन बनाने की कोशिश कर रही है.

प्रोमो में निजी दर्द और चुपचाप सहने की ताकत को खूबसूरती से जोड़ा गया है, जो एक ऐसी कहानी की शुरुआत करता है जिसमें टकराव, दबे हुए जज़्बात और फिर से उठ खड़े होने की जलती हुई चाहत साफ झलकती है. देखिए ‘इशानी', इस मंगलवार से शाम 7:20 बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com