कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण देश में पिछले कुछ महीनों से लॉकडाउन (Lockdown) जारी है, हालांकि, अब सरकार 'अनलॉक 2' के साथ जनता को एहतियात दे रहे हैं. ऐसे में अब कुछ सीरियलों की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में 'कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya)' की लीड एक्ट्रेस सृति झा ने लॉकडाउन (Lockdown) के बाद शूटिंग शुरू होने पर खुलकर अपनी बात रखी है. बता दें, 'कुमकुम भाग्य' काफी लोकप्रिय टीवी सीरियल है. वहीं, 16 जुलाई से 'कुमकुम भाग्य' एक बार फिर प्रसारित होने वाला है. इसको लेकर फैन्स में काफी एक्साइटमेंट है.
वहीं, सृति झा (Sriti Jha) ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कोरोना के समय में फिर से शूटिंग शुरू होने को लेकर कहा, "यह नया है, यह निश्चित रूप से नॉर्मल नहीं है, और मुझे पता है कि हर कोई कह रहा है कि उनकी टीम बेस्ट है. लेकिन मैं सही मायने में मानती हूं कि कुमकुम भाग्य (Kumkum Bhagya) की प्रोडक्शन टीम ने जिस तरह से सेट पर सबकुछ तैयार किया है, वह सचमुच अनुकरण के योग्य है. मैं दोबारा शूटिंग शुरू होने को लेकर काफी नर्वस थी. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची, तो मेरा सारा डर खत्म हो गया."
सृति झा (Sriti Jha) ने सेट पर बरते जा रहे एहतियाती उपाय को लेकर आगे कहा, "हर किसी की अपनी मेकअप किट हैं. विग्स और कॉम्ब सबके अलग-अलग पाउच में रखे रहते हैं. फर्श पर बहुत कम लोग होते हैं जब हर कोई सेट पर होता है और हर कोई मास्क और शिल्ड पहनता है. हम जिस भी कुर्सी पर बैठते हैं, उन्हें हमारे नामों के साथ लेबल किया गया है और स्पॉट दादा उन्हें हर बार सैनिटाइज करते रहते हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं