टीवी जगत की जानी मानी अभिनेत्री सृष्टि रोडे (Srishty Rode) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. सृष्टि रोडे बिग बॉस 12 में भी प्रतियोगी के रूप में भी नजर आ चुकी हैं. वहीं सृष्टि रोडे (Srishty Rode) लगातार फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. हालही में उन्होंने अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ट्रेंड में चल रहे सॉन्ग 'Touch It' पार डांस करती नजर आ रही हैं.
डांस वीडियो किया शेयर
सृष्टि रोडे (Srishty Rode) का ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की शानदार सी ड्रेस पहनी हुई हैं, जिसमें वो काफी ब्यूटीफुल नजर आ रही हैं. इसी के साथ उन्हें वीडियो में 'Touch It' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. सृष्टि रोडे (Srishty Rode) के इस वीडियो पर कुछ ही समय में 7 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.
इन सीरियल्स नजर आए चुकी हैं नजर
वहीं सृष्टि रोडे के काम की बात करें तो, उन्होंने 2007 में सीरियल 'कुछ इस तरह' में कैमियो से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने इश्क हाय, छोटी बहू, शोभा सोमनाथ की, चलती का नाम गाड़ी, सरस्वतीचंद्र और इश्कबाज जैसे कई सीरियल में काम किया है. साथ ही 2018 में उन्हें बिग बॉस 12 में देखा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं