राखी सावंत के एक्स हसबैंड आदिल दुर्रानी एक बार फिर से शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इस बार उन्होंने बिग बॉस की एक्स और बेहद खूबसूरत कंटेस्टेंट के संग शादी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आदिल दुर्रानी ने बिग बॉस 12 की एक्स कंटेस्टेंट सोमी खान से शादी की है. कपल ने यह शादी जयपुर में की है और अभी तक अपनी ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा करने के लिए थोड़ा समय लिया है. बताया जा रहा है कि सोमी खान और आदिल दुर्रानी मुंबई आकर अपनी शादी की आधिकारिक घोषणा करेंगे. लेकिन राखी सावंत के एक्स हसबैंड की की दूसरी पत्नी के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
सोमी खान खूबसूरती में आदिल दुर्रानी की पहली पत्नी यानी राखी सावंत को भी मात देती. सोशल मीडिया पर सोनी की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हम आपको सोनी खान की 10 खूबसूरती तस्वीरों से रूबरू करवाते हैं.
गौरतलब है कि सोमी खान अपनी बहन सबा खान के साथ 'बिग बॉस 12' का हिस्सा थीं. उस सीजन के दौरान दीपिका कक्कड़ सलमान खान के शो की विजेता बनकर उभरी थीं. आपको बता दें कि राखी सावंत ने पिछले साल आदिल दुर्रानी से शादी की थी. शादी के पहले इन दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था, लेकिन उनकी शादी दो महीने भी नहीं चल सकी और टूट गई. इतना ही नहीं राखी सावंत ने आदिल दुर्रानी पर मारपीट करने और उनकी जानकारी के बिना उनके फ्लैट से पैसे और गहने ले जाने का आरोप लगाया था.
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया था कि राखी सावंत के मुताबिक, आदिल दुर्रानी ने उन्हें धमकी दी कि वह उनके चेहरे पर तेजाब फेंक देगा या उन्हें सड़क हादसे में मरवा देगा. सावंत ने दुर्रानी पर उन्हें ‘नमाज' पढ़ने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया. अधिकारी ने बताया कि रविवार रात को सावंत को पता चला कि उनकी अलमारी से पांच लाख रुपये नकद और उनकी मां के ढाई लाख रुपये के आभूषण गायब हैं. इसके बाद उन्हें अंधेरी की अपनी इमारत के चौकीदार से पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में दुर्रानी फ्लैट पर आया था.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं