विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2021

स्मृति ईरानी ने शेयर किया मन-डे मंत्र, बोलीं- ईयररिंग, नोज पिन पहनो या ना पहनो लेकिन....

स्मृति ईरानी ने हाल ही में एक कोलाज फोटो शेयर की है, इस फोटो के जरिए वे लोगों तक संदेश पहुंचाना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये मन-डे मंत्र खास पसंद किया जा रहा है.

स्मृति ईरानी ने शेयर किया मन-डे मंत्र, बोलीं- ईयररिंग, नोज पिन पहनो या ना पहनो लेकिन....
स्मृति ईरानी ने शेयर किया मन-डे मंत्र
नई दिल्ली:

टीवी से लेकर राजनीति तक अपनी खास पहचान बनाने वाली स्मृति ईरानी सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एकता कपूर के शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से की थी. इस शो के जरिए से वे घर-घर पॉपुलर हो गईं थीं. वहीं वे अब केंद्रीय मंत्री हैं. स्मृति अपने काम की छाप आए दिनों छोड़ती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कोलाज फोटो शेयर किया है. इस तस्वीर के जरिए से वे लोगों कर एक संदेश पहुंचाना चाहती हैं. सोशल मीडिया पर उनका ये आइडिया खास पसंद किया जा रहा 

स्मृति ने दिया मन-डे मंत्र
स्मृति ईरानी लगातार अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक कोलाज फोटो शेयर किया है. इस कोलाज में तीन अलग तस्वीरें नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वे ईयररिंग पहने नजर आ रही हैं. दूसरी तस्वीर में वे नोज पिन पहनी दिखाई दे रही हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में वे मास्क लगाए दिखाई दे रही हैं. इस कोलाज को शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं, 'मन-डे मंत्र-  ईयररिंग, नोज पिन पहनो या ना पहनो मास्क जरूर पहनो, क्योंकि अब भी दो गज की दूरी मास्क है जरूरी.'

यूजर्स को पसंद आया स्मृति ईरानी का ये आइडिया 
स्मृति ईरानी  के इस पोस्ट पर एक्ट्रेस आशका गोराडिया ने कमेंट कर तारीफ की है. वहीं यूजर ने कमेंट कर लिखा, 'मैम आपने इस शानदार तस्वीर से एक बेहद ही शानदार मैसेज दिया है.'  वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट कर कहा, 'बिल्कुल सही कह रही हैं आप फैशन नहीं जान है जरूरी' आपको बता दें कि मॉडल से एक्ट्रेस बनी  स्मृति ईरानी ने 2001 में जुबिन ईरानी से शादी कर ली थी उनके दो बच्चे हैं बेटा जौहर और बेटा जोइश. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com