
स्मृति ईरानी 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट वर्जन में एक बार फिर 'तुलसी विरानी' का किरदार निभाती दिखेंगी. इस कल्ट क्लासिक शो का दूसरा सीजन 2, 29 जुलाई से स्टार प्लस पर रात 10:30 बजे से टेलीकास्ट होने वाला है. लंबे समय बाद टीवी पर लौट रहीं स्मृति ने इस बार शो के लिए अच्छी खासी फीस भी ली है. क्या आप जानते हैं कि स्मृति, जिन्हें 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के हर एपिसोड के लिए 1,800 रुपये मिलते थे, अब कितनी फीस ले रही हैं?
एक एपिसोड के इतने रुपए
स्मृति ईरानी की छोटे पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था, और जैसा कि वादा किया गया था, वह 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के साथ लौट आई हैं. जब से अभिनेत्री के फैंस को पता चला है कि उनके पसंदीदा शो का दूसरा सीज़न आने वाला है, तब से वे पुरानी यादों में खो गए हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि स्मृति, जिन्हें 2000 में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के हर एपिसोड के लिए 1,800 रुपये मिलते थे. अब खबरों के मुताबिक, 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के हर एपिसोड के लिए 14 लाख रुपये की फीस ले रही हैं.
फैंस को बेसब्री से इंतजार
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के रीबूट से स्मृति ईरानी का पहला लुक सामने आ गया है. मेकर्स ने हाल ही में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के रीबूट वर्जन से स्मृति ईरानी का 'तुलसी' के रूप में पहला लुक जारी किया है, जिसके बाद फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने इस फर्स्ट लुक क्लिप को एक कैप्शन के साथ जारी किया है. जिसमें लिखा था, "25 साल के बाद, तुलसी वीरानी लौट रही है, एक नई कहानी के साथ! #क्योंकि सास भी कभी बहू थी एक बार फिर तय है हर घर का हिस्सा बनेगा. क्या आप भी तैयार हैं? जरूर आऊंगी. क्योंकि इतने सालों का रिश्ता जो है. वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का".
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं