विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2022

'नागिन 6' में छाया हैंडसम हंक Simba Nagpal का जादू, इस वजह से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे एक्टर

लोकप्रिय शो शक्ति में अपने अभिनय के बाद एक अभिनेता के रूप में अपनी काबिलियत साबित करने वाले अभिनेता सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं.

'नागिन 6' में छाया हैंडसम हंक Simba Nagpal का जादू, इस वजह से लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे एक्टर
सिम्बा नागपाल फोटो
नई दिल्ली:

लोकप्रिय शो शक्ति में अपने अभिनय के बाद एक अभिनेता के रूप में अपनी काबिलियत साबित करने वाले अभिनेता सिम्बा नागपाल (Simba Nagpal) एक बार फिर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. नागिन की छठी फ्रैंचाइज़ी में जिस हैंडसम हंक ने बाजी मारी है, उसकी तारीफ उसके टैलेंट के लिए की जा रही है. बिग बॉस 15 में अपने शिष्ट व्यक्तित्व से लोगों का दिल जीतने वाले सिम्बा वर्तमान में भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े काल्पनिक शो 'नागिन 6' में अपने शानदार प्रदर्शन से भी लोगों की तारीफें बटोर रहे हैं.

सिम्बा नागपाल, जो भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के सबसे हैंडसम अभिनेताओं में से एक हैं, वह न केवल गुड लुकिंग हैं, बल्कि उनकी अतुलनीय प्रतिभा भी लोगों को हैरान कर देती है, और इसी बात से वे बाकी लोगों से अलग हो जाते हैं. सिम्बा शो में ऋषभ गुजराल के कैरेक्टर में नजर आएंगे और इस कैरक्टर को शिद्दत से निभाने के लिए उन्होंने अपने फिजिक पर भी काम किया है. सिम्बा नागपाल का निश्चित रूप से व्यक्तित्व ही कुछ ऐसा है, जो आपको पलक झपकते ही आकर्षित कर लेगा.

हालांकि इस शो के अभी तक कुछ ही एपिसोड हुए हैं, लेकिन ऋषभ गुजराल के किरदार में सिम्बा ने पहले ही लाखों प्रशंसकों का दिल जीत लिया है. सिम्बा ऐसे पहले प्रमुख नायक हैं, जिन्हें एक महिला केंद्रित शो में प्रशंसकों का अटेंशन मिला है. सिम्बा को लेकर सभी फैन्स बराबर कायल हो रहे हैं. पहली बार एक अभिनेता एक महिला प्रधान शो में अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर दे रहा है, और यह देखना लोगों के लिए वाकई में रोमांचक होने वाला है.

ये भी देखें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने रेड कारपेट पर बिखेरा जलवा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com