विज्ञापन

टीवी पर खाना बनाते नजर आएंगे बॉलीवुड के सिकंदर, लाफ्टर शेफ्स 2 में धमाकेदार एंट्री लेंगे सलमान खान ?

लाफ्टर शेफ्स 2 में कुकिंग के साथ मस्ती का रंग जमता है. सेलेब्स खाना बनाते नजर आते हैं. अब शो में सिकंदर आने वाले हैं. जिसके बाद शो में चार चांद लग जाएंगे.

टीवी पर खाना बनाते नजर आएंगे बॉलीवुड के सिकंदर, लाफ्टर शेफ्स 2 में धमाकेदार एंट्री लेंगे सलमान खान ?
लाफ्टर शेफ्स 2 में जमेगा भाईजान का रंग?
नई दिल्ली:

टीवी शो लाफ्टर शेफ्स 2 इस समय छाया हुआ है. इस शो के दूसरे सीजन में कई सेलेब्स नजर आ रहे हैं. इस शो को हर वीकेंड पर लोग देखने के लिए बैठ जाते हैं क्योंकि इससे सभी का एंटरटेनमेंट हो जाता है. अब शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए सिकंदर आने वाले हैं. सिकंदर के शो में आने से लाफ्टर शेफ्स 2 की टीआरपी भी बढ़ने वाली है. सिकंदर के आने से शो और मजेदार होने वाला है.

शो में आएंगे सलमान खान

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक लाफ्टर शेफ्स 2 में सलमान खान नजर आ सकते हैं. वो अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर का प्रमोशन करने आ सकते हैं. अगर सलमान शो में आते हैं तो वो एपिसोड धमाकेदार होगा.  हालांकि अभी तक सलमान खान के आने के बारे में मेकर्स ने कंफर्म नहीं किया है.

सिकंदर को लेकर छाए हैं सलमान
बता दें सलमान खान की फिल्म सिकंदर ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म का टीजर और कई गाने रिलीज हो चुके हैं. जिन्हें बहुत पसंद किया जा रहा है. सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आने वाली हैं.

करण कुंद्रा की होगी एंट्री
लाफ्टर शेफ्स 2 में अभी तक अब्दू रोजिक खाना बनाते नजर आ रहे थे. मगर परिवार के साथ रमजान मनाने के लिए वो शो से ब्रेक ले रहे हैं. ऐसे में अब्दू की जगह करण कुंद्रा लेने वाले हैं. करण का शो में एंट्री का प्रोमो भी सामने आ चुका है. जिसमें उनके आने से सभी सितारे खुश नजर आ रहे हैं. बता दें करण लाफ्टर शेफ्स 1 में नजर आ चुके हैं. उनकी अर्जुन बिजलानी के साथ जोड़ी थी. अब करण की जोड़ी एल्विश यादव के साथ बनेगी. जिसके बाद दोनों मिलकर शानदार खाना बनाते हुए नजर आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com