सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) शुरुआत से ही बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के सभी कंटेस्टेंट्स पर बढ़त बनाए हुए है. शो में अगर सबसे ज्यादा किसी कंटेस्टेंट की बात होती है तो वो नाम भी सिद्धार्थ शुक्ला का ही है. अब सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ में यह ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट पर लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. वैसे भी कमाल खान अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं.
बचपन में Coca Cola का विज्ञापन करते थे ऋषि कपूर, अनिल कपूर और बोनी कपूर, एक्टर ने शेयर की फोटो
Actor #SidharthShukla is dominating #BiggBoss13 from Day1 and he will win the show. And even this season of #BiggBoss will remembered as #SidharthShukla show.
— KRK (@kamaalrkhan) 13 नवंबर 2019
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को लेकर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) ने लिखा: "एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) में पहले दिन से ही बढ़त बनाए हुए हैं और वो शो भी जीतेंगे. यहां तक कि बिग बॉस का यह सीजन उनकी वजह से हमेशा याद किया जाएगा." कमाल आर खान ने इस तरह सिद्धार्थ शुक्ला की तारीफ में यह ट्वीट किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.
इन लड़कियों ने एक्सप्रेशंस और डांस से TikTok पर यूं मचाई धूम, देखें 5 धांसू Video
Gharwalon ke tanaav mein kya @VishalSingh713 lenge sahi decision?
— COLORS (@ColorsTV) 13 नवंबर 2019
Dekhiye aaj raat 10:30 baje
Anytime on @justvoot. @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/aTtA3fgQkT
सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) को लेकर बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि जिसे देखो कैमरे पर दिखने के लिए सिद्धार्थ शुक्ला को टारगेट कर रहा है. उन्होंने माहिरा और पारस को भी इस दौरान डांट लगाई थी. सलमान खान ने 'वीकेंड का वॉर' में यह बातें कही थी. वहीं बात करें कमाल आर खान (Kamaal R Khan) की तो आजकल वो फिल्मों के रिव्यू भी करते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सॉन्ग भी रिलीज हुआ था.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं