टेलीविजन की दुनिया में श्वेता तिवारी जाना-माना चेहरा है. श्वेता तिवारी को छोटे पर्दे पर 'प्रेरणा' के नाम से एक अलग पहचान मिली थी. हाल ही में श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) व्हाइट और ब्लू कलर के आउटफिट में केपटाउन के ‘द कम्पनीज गार्डन' में बैठकर कबूतर के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. फोटो में एक कबूतर श्वेता के हाथ पर बैठा दिखाई देता है और वो उसे बड़े प्यार से निहारती हुई नज़र आ रही हैं.
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने इस पोस्ट को एक कैप्शन के साथ शेयर किया है, जिसमे उन्होंने लिखा है, 'प्यार ऐसी भाषा है जिसे हर कोई बोल नहीं सकता...वो भले ही इसका ढोंग कर सकते हैं...!'
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की इस फोटो को लाखों लोगों ने लाइक किया है. कमेंट्स में लोग श्वेता पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और सुंदरता की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'श्वेता आप हमेशा मेरी फेवरेट हो.' एक यूजर ने लिखा, 'मतलब कैसे? इतनी खूबसूरती कैसे.' हालांकि श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari Instagram) ने छह फोटो शेयर की हैं जिनमें से केवल 2 फोटो ही दिखाई दे रही हैं. इसलिए फैंस उनसे ये भी पूछ रहे हैं कि बाकी चार फोटो ब्लैक क्यों हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं