विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2018

टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे को शराब और सिगरेट पीने पर ट्रोलर्स ने बताया 'Bad Mom', यूं करा दी बोलती बंद

श्वेता साल्वे (Shveta Salve) को स्मोकिंग और वाइन पीने पर कुछ यूजर्स ने ट्रोल किया. उन्हें बुरी मां (Bad Mom) तक कहा गया. इनका श्वेता साल्वे ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.

टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे को शराब और सिगरेट पीने पर ट्रोलर्स ने बताया 'Bad Mom', यूं करा दी बोलती बंद
श्वेता साल्वे (Shveta Salve) ने ट्रोलर्स को लगाई लताड़
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस श्वेता साल्वे (Shveta Salve) इन दिनों गोवा में फैमिली के साथ वेकेशन मना रही हैं. हाल ही में उन्होंने सिगरेट और वाइन पीते हुए अपनी तस्वीरें साझा की थी, इसके चलते उन्हें जमकर ट्रोल किया गया. 'हिप हिट हुर्रे' की एक्ट्रेस को कुछ यूजर्स ने मैसेज भेजे और उन्हें बुरी मां (Bad Mom) तक कह दिया. इनका श्वेता साल्वे (Shveta Salve) ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. इंस्टाग्राम पर श्वेता साल्वे (Shveta Salve) ने लिखा- "हां मैं शराब और सिगरेट पीती हूं... मैं जैसी हूं वैसी हूं और ईमानदार हूं. मैं इसे प्रचारित नहीं कर रही हूं. न ही मैं किसी से सवाल पूछती हूं जो यह सब करता है, इसलिए मैं उम्मीद करूंगी की आप भी वैसा ही करें."

तैमूर अली खान के 'पिता' बनना चाहते हैं रणवीर सिंह, 'कॉफी विद करण' पर यूं बताई दिल की बात...देखें Video

श्वेता साल्वे (Shveta Salve) ट्रोलर्स से सवाल पूछती हैं कि कैसे ये चीजें (स्मोकिंग और ड्रिंकिंग) मुझे बुरा इंसान या बुरी मां बनाता है? क्या आप मुझे अपनी जिंदगी बर्बाद करते हुए देखते हैं, या घर पर बैठा या बेरोजगार पाते हैं? क्या कभी मैंने अपने बच्चे को नेगलेक्ट किया? मैं काम करती हूं, अभिनेत्री हूं, डांसर और बिजनेसमैन हूं. इतना बिजी रहने के बावजूद जब मैं सारी जिम्मेदारियां उठाती हूं तो मैं अपने बच्चे के सामने बुरा उदाहरण कैसे पेश करूंगी?
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

A post shared by (@shveshve) on

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by (@shveshve) on


श्वेता साल्वे (Shveta Salve) ने कहा कि उनके माता-पिता भी शराब और सिगरेट पिया करते थे. लेकिन उन्होंने श्वेता और उनके भाई को सही परवरिश दी है. 

आम्रपाली दुबे ने मारी आंख तो ठंडी आहें भरने पर मजबूर हुए निरहुआ- देखें Video

बता दें, 'हिप हिप हुर्रे' में श्वेता ने लीड रोल निभाया था. श्वेता ने कई हिट सीरियल में काम किया है. श्वेता रियालटी शो 'झलक दिखाला जा' की रनरअप भी रह चुकी है. उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' में भी हिस्सा लिया है. 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hermit Sethi (@hermitsethi) on

अनूप जलोटा ने 'बिग बॉस' से बाहर होते ही बदले तेवर, बोले- जसलीन से मेरा रिश्ता सिर्फ...

श्वेता ने साल 2012 में अपने ब्वॉयफ्रेंड हरमित सेटी से शादी की है. साल 2016 में उनकी बेटी का जन्म हुआ.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: