विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2022

शिल्पा शेट्टी-किरण खेर पर चढ़ा कैबरे का खुमार, IGT के मंच पर यूं किया 'मोनिका माय डार्लिंग' पर डांस...VIDEO

सत्तर के दशक के एक हिट डांस नंबर का खुमार जजेस पर कुछ ऐसा चढ़ा कि कंटेस्टेंट को साइड कर दोनों मस्ती में झूमते नजर आए.

शिल्पा शेट्टी-किरण खेर पर चढ़ा कैबरे का खुमार, IGT के मंच पर यूं किया 'मोनिका माय डार्लिंग' पर डांस...VIDEO
शिल्पा शेट्टी और किरण खेर ने साथ में किया डांस
नई दिल्ली:

इंडियाज गॉट टैलेंट में आए हुनरबाजों का टैलेंट देखने के साथ-साथ शो के जजेस की मस्ती और धमाल भी देखने लायक होता है. ये शो को मजेदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. इस शो के अपकमिंग एपिसोड में एक बार फिर ऐसा ही कुछ धमाल देखने को मिलने वाला है. जहां शो की जज शिल्पा शेट्टी और किरण खेर दोनों कैबरे करते नजर आएंगे. सत्तर के दशक के एक हिट डांस नंबर का खुमार जजेस पर कुछ ऐसा चढ़ा कि कंटेस्टेंट को साइड कर दोनों मस्ती में झूमते नजर आए. शो के होस्ट ने भी दोनों के साथ ठुमके लगाए.

सोनी टीवी ऑफिशियल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपकमिंग एपिसोड की ये झलक साझा की है, जिसमें किरण खेर और शिल्पा शेट्टी 1971 में आई फिल्म 'कारवां' के हिट सॉन्ग 'पिया तू अब तो आजा...' पर डांस करती नजर आ रही हैं. आशा भोसले की आवाज से सजे इस एनर्जेटिक गीत पर दोनों जजेस का अंदाज भी फुल ऑन एनर्जी से लबरेज दिखा. पहले शिल्पा शेट्टी और किरण खेर इस गाने पर डांस करते नजर आते हैं. उसके बाद शो के होस्ट अर्जुन बिजलानी सारी लाइमलाइट खींच लेते हैं और किरण खेर के साथ ताल से ताल मिलाते हैं.

इस मस्ती और मजाक से पहले शो की कंटेस्टेंट इशिता का परफॉर्मेंस हुआ. सोनी टीवी ऑफिशियल ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही लिखा है, जिसके मुताबिक इशिता के परफॉर्मेंस से इम्प्रेस होकर जजेस एक बार फिर खुद को रोक नहीं सके. इशिता इस शो के मंच पर अपनी सिंगिंग का टैलेंट दिखा रही हैं, जो अब तक अपने हुनर से जजेस और दर्शक दोनों को इम्प्रेस करने में कामयाब रही हैं. इंडियाज गॉट टैलेंट का नवां सीजन आप हर शनिवार रविवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर देख सकते हैं.

ये भी देखें: जॉन अब्राहम की नई फिल्म 'अटैक-1' रिलीज, फिल्म में जैकलीन, रकुल प्रीत भी हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com