शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इन दिनों बिग बॉस 13 (Bigg Boss) के घर में अपनी क्यूट हरकतों से सुर्खियां बटोर रही हैं. बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ उनकी दोस्ती दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. शहनाज गिल को पंजाब की कैटरीना कैफ भी कहा जाता है. अब उनके कुछ वीडियो टिकटॉक (TikTok Video) पर भी जमकर धमाल मचा रहे हैं. इन वीडियो में उनका एक से बढ़कर एक स्वैग दर्शकों को देखने को मिल रहा है. हम आपके लिए लेकर आए हैं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill Video) के पांच वायरल टिकटॉक वीडियो...
Sapna Choudhary Video: सपना चौधरी ने नए अंदाज से मचाई धूम, धमाकेदार डांस वीडियो हुआ वायरल
@shehnazgill1♬ original sound - bb12onvoot
@shehnazgill1 Chal jhootha @itsnavjeet #shehnaazgill
♬ original sound - shehnazgill1
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के टिकटॉक वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी वीडियो में वो गुस्सा करती नजर आ रही हैं, तो दूसरे वीडियो में पंजाबी गाने पर एक्ट कर रही हैं. शहनाज गिल जब से बिग बॉस के घर में आई हैं तब से ही वो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही हैं. कई बार उनकी बाकी कंटेस्टेट्स के साछ झगड़ भी हुआ, लेकिन दूसरे ही पल दोस्ती भी हो गई.
@shehnazgill1♬ original sound - jaskiratmaan
@shehnazgill1 #sajjanadeeb #preetharpal #shehnaazgill #punjabimusic
♬ original sound - roop2015
@shehnazgill1♬ Yaari Hai - Tony Kakkar
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का पूरा नाम शहनाज कौर गिल है. शहनाज गिल पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) से अपने झगड़े को लेकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं. हालांकि, बिग बॉस के घर में हिमांशी ने उनसे दूरी बनाए रखी. बता दें कि शहनाज गिल ने पंजाबी फिल्म 'काला शाह काला' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं