'बिग बॉस 13' में अपनी क्यूटनेस से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) शो खत्म होने के बाद भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए लड़कों को श्राप देती नजर आ रही हैं. वीडियो में शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने सभी लड़कों को सिंगल ही मरने का श्राप दे दिया. बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो में शहनाज गिल का यह अंदाज देख किसी को भी हंसी आ जाएगी.
@shehnazgill1 Hi Singles
♬ original sound - shehnazgill1
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने वीडियो में कहती हैं कि जो लड़के बोल रहे हैं न कि लॉकडाउन में लड़कियों की मूछें निकल आएंगी. उन्होंने आगे रोते हुए कहा कि मैं तुम्हें बता रही हूं कि ऐसा मत बोलो, तुम सारे सिंगल मरोगे, देखना सच बोल रही हूं. शहनाज गिल के इस वीडियो को लेकर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले शहनाज गिल ने अपना एक और वीडियो साझा किया था, जिसमें वह कोरोना वायरस को लेकर भड़कीं नजर आ रही थीं और चीन को धमकी देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने चीनी भाषा में ही चीन को धमकी दी. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, "कैसा लगा..."
बता दें कि शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया था, लेकिन बिग बॉस 13 में एंट्री करने के बाद उनकी लोकप्रियता में चार चांद लग गए. बिग बॉस 13 में रहते हुए शहनाज गिल की फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई थी. शो में उनका क्यूट अंदाज भी लोगों को काफी पसंद आया था. हालांकि, शहनाज गिल बिग बॉस में टॉप 3 तक पहुंच पाईं थीं. शो खत्म होने के बाद एक्ट्रेस 'मुझसे शादी करोगे' में भी दिखाई दी थीं. इसके साथ ही शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला का गाना 'भुला दूंगा' भी आया था, जिसने यू-ट्यूब पर धमाल मचाकर रख दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं