Shaktimaan Tamraj Kilvish: शक्तिमान सीरियल टीवी की दुनिया के सक्सेसफुल सीरियल में गिना जाता है. इस सीरियल ने अपने समय में बच्चों के साथ साथ बड़ों को भी अपना दीवाना बना लिया था. चकरी की तरह घूमते सुपरमैन सरीखे शक्तिमान के रूप में मुकेश खन्ना को काफी पसंद किया गया. वहीं शक्तिमान के खिलाफ खड़े अंधेरे की दुनिया के तमराज किलविश ने भी लोगों को खूब चौंकाया था. आपको बता दें कि शक्तिमान सीरियल में तमराज किलविश का किरदार बेहद उम्दा एक्टर सुरेंद्र पाल सिंह ने निभाया था. सुरेंद्र पाल महाभारत सीरियल में आचार्य द्रोण के किरदार में भी खूब पसंद किए गए थे.
शक्तिमान से लेकर अब तक सुरेंद्र पाल सिंह की पर्सनैलिटी में काफी बदलाव आया है. चलिए जानते हैं कि तमराज किलविश का किरदार निभाकर घर घर में जाने गए सुरेंद्र पाल सिंह कितना बदल गए हैं.
बॉलीवुड में भी आजमाया हाथ
सुरेंद्र पाल ने भोजपुरी इंडस्ट्री के साथ साथ बॉलीवुड की भी नामचीन फिल्मों में काम किया है.अमिताभ बच्चन की फिल्म खुदा गवाह में वो देखे गए थे. इसके अलावा गुलामी, जोधा अकबर , मिस्टर रोमियो, राजाजी,प्लेटफॉर्म, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों और सहर जैसी फिल्मों में भी सुरेंद्र पाल सिंह शानदार एक्टिंग कर चुके हैं. सुरेंद्र पाल सिंह के फिलहाल वक्त की बात करें तो आजकल स्टार प्लस पर सीरियल तेरी मेरी डोरियां में सरदार अकाल सिंह बरार बने दिख रहे हैं. वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीरियल की शूटिंग की तस्वीरें और वीडियो डालते रहते हैं. सुरेंद्र पाल सिंह इस वक्त भी बिलकुल फिट और स्मार्ट दिखते हैं और उनके फैंस उनके हर किरदार को पसंद करते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं