
नेहा धूपिया के शो में मीरा राजपूत.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नेहा धूपिया के शो में शाहिद और मीरा
शाहिद-मीरा ने एक-दूसरे को दी पेरेंटिंग टिप
मीशा की हर बात मानते हैं शाहिद : मीरा राजपूत
Video: पत्नी के सामने शाहिद कपूर ने कबूली बात, खा चुके प्यार में इतनी बार धोखा...
शाहिद और मीरा की बेटी मीशा 2 साल की हो चुकी हैं. शो में जब नेहा ने शाहिद को बेटी मीशा से जुड़ी कोई पेरेंटिंग टिप मीरा को देने के लिए कहा तो शाहिद बोले- मेरी बात सुना करो. यही सवाल जब मीरा से पूछा गया तो उन्होंने शाहिद की उस हरकत का खुलासा किया, जिससे वह बेहद परेशान रहती हैं. मीरा बताती हैं कि शाहिद बेहद समझदार और केयरिंग पिता हैं, लेकिन वह मीशा की हर बात मानते हैं और उन्हें ढेर सारा जंक फूड खिलाते हैं. बात चॉकलेट देने की हो या आइसक्रीम की, उसे शाहिद से सबकुछ मिलता है. इसी वजह से मीशा सुबह उठकर पापा-पापा चिल्लाती है और शाहिद उसके फेवरेट बन गए हैं.
देखें वीडियो....
Padmaavat: शाहिद कपूर ने रणवीर को लेकर ये क्या कह दिया, 'मैं खिलजी बनता तो...'
जुलाई 2015 में शाहिद ने अरेंज मैरिज कर अपने फैन्स को चौंकाया, तब से अब तक वह पत्नी मीरा के लिए परफेक्ट हसबैंड और बेटी मीशा के लिए बेस्ट पिता साबित हुए हैं. नेहा के शो में मीरा ने यह भी बताया कि शाहिद और मीशा में ठीक वैसे ही कनेक्शन है, जैसा उनके और उनके पिता के बीच है.
VIDEO: शाहिद कपूर से खास बातचीत ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं