विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2023

'इस प्यार को क्या नाम दूं' का रीयूनियन, दलजीत कौर के शादी में पहुंचे सनाया ईरानी, बरुण सोबती और करिश्मा तन्ना

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर शनिवार को यानी आज अपने मंगेतर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं. वहीं दोनों के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं.

'इस प्यार को क्या नाम दूं' का रीयूनियन, दलजीत कौर के शादी में पहुंचे सनाया ईरानी, बरुण सोबती और करिश्मा तन्ना
दलजीत कौर की संगीत सेरेमनी में सनाया और करिश्मा संग परफॉर्मेंस
नई दिल्ली:

बिग बॉस 13 फेम एक्ट्रेस दलजीत कौर शनिवार को यानी आज अपने मंगेतर निखिल पटेल से शादी करने जा रही हैं. वहीं दोनों के प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. इसकी झलक एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ शेयर की हैं. मेहंदी, संगीत और हल्दी सेरेमनी की इन तस्वीरों के अलावा सोशल मीडिया पर उनके स्पेशल परफॉर्मेंस की झलक भी फैंस को देखने को मिली है, जिसमें उनके साथ ब्राइड्समेड्स सनाया ईरानी, करिश्मा तन्ना और रिद्धि डोगरा नजर आ रहे हैं. 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो संगीत सेरेमनी का है, जिसमें दलजीत के परफॉर्मेंस में करिश्मा तन्ना, रिद्धि डोगरा और सनाया ईरानी की झलक फैंस को काफी पसंद आ रही है.

शादी में पहुंचे ये सितारे

एक्ट्रेस दलजीत कौर ने अपनी मेहंदी और संगीत की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इतने प्यार और खुशियों से आज मेरा दिल भर गया है. संगीत और मेहंदी सेरेमनी अच्छा हुआ. निखिल पटेल आई लव यू.' 

बता दें, इस प्यार को क्या नाम दूं स्टार प्लस का हिट टीवी सीरियल है, जिसमें बरुण सोबती ने अरनव सिंह राठौर का किरदार  निभाया था. जबकि मेन लीड में सनाया ईरानी ने खुशी कुमारी राठौड़ के रोल से फैंस का दिल जीता था.

इसके अलावा दलजीत कौर ने अरनव की बहन अंजलि का किरदार निभाया था, जिसे दर्शकों का प्यार मिला था. गौरतलब है कि दलजीत कौर बिग बॉस 16 फेम शालीन भनोट की एक्स वाइफ हैं और उनसे उनका एक बेटा जेडन है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: