बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) में रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) अपने खेल से सबके निशाने पर हैं. शो के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) भी उन्हें रह-रहकर फटकारते हुए नजर आ जाते हैं. कलर्स ने शो का एक प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी बीती जिंदगी के बारे में बताते हुए काफी इमोशनल हो जाती हैं. उनके साथ-साथ उनकी बहन ज्योतिका दिलैक (Jyotika Dilaik) भी इमोशनल हो जाती हैं. शो का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देख फैन्स खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
.@RubiDilaik ke mann ki baat aayi @BeingSalmanKhan ke saamne, toh unki behen ke aankhon mein bhi aa gaye aansu.
— ColorsTV (@ColorsTV) February 7, 2021
Dekhiye aaj raat 9 baje, #Colors par.
Catch it before tv on @VootSelect.#BiggBoss2020 #BiggBoss14 #BB14 #WeekendKaVaar@AmlaDaburIndia @LotusHerbals pic.twitter.com/ukmyFxiWQO
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) ने उन पर आरोपों की झड़ी लगा दी. जिसके बाद रुबिना दिलैक ने रोते हुए अपनी जिंदगी का बेहद ही बड़ा राज खोल दिया. इस दौरान राखी सावंत, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और रुबिना दिलैक की लड़ाई को लेकर सलमान खान काफी नाराज दिखे. इस वीडियो में सलमान खान अभिनव शुक्ला से कह रहे हैं, "रुबिना ऐसी ही है, या इस शो के लिए उनका यह रूप है."
I can't see both @RubiDilaik n @JyotikaDilaik getting emotional.
— Tusshar Aher (@aher_tusshar) February 7, 2021
Rubi has already faced so much in @BiggBoss and even today she is the target of everyone.
Stay Strong Rubi
DESERVING WINNER RUBINA@ColorsTV @OrmaxMedia @justvoot @VootSelect pic.twitter.com/xAgOmSgv2B
Rubina ko itna kyo negative potray kiya ja raha ha aisa bhi kya kar diya ha bhai
— krish bhargava (@krishbhargava7) February 7, 2021
सलमान खान (Salman Khan) के इस सवाल पर रुबिना दिलैक (Rubina Dilaik) अपनी जिंदगी की राज खोलते हुए कहती हैं, "8 साल पहले मैं बिल्कुल ऐसी थी. गुस्से वाली. मॉम डैड के साथ मेरे रिलेशन्स अच्छे नहीं थे. कभी-कभी मन करता था अपनी जान ले लूं. रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण था." इस पर रुबिना दिलैक की बहन कहती हैं कि सर वह उतनी बुरी नहीं है. रुबिना दिलैक के इस वीडियो पर लोग खू कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं