Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 का यह हफ्ता काफी धमाकेदार रहा. जहां एक के बाद एक लड़ाई ने फैंस का ध्यान खींचा तो वहीं कई घरवालों के बिहेवियर से लोगों को गुस्सा भी आया. लेकिन हर बार की तरह वीकेंड पर होस्ट सलमान खान ने अपनी डांट से उन कंटेस्टेंट को सबक सिखाया. दरअसल, इस वीकेंड के वार में एल्विश यादव, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे को को सलमान खान के गुस्से का सामना करना पड़ा. वहीं शो और सलमान खान के फैंस इस बात से बेहद खुश नजर आ रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें सपोर्ट करते दिख रहे हैं.
सलमान खान ने वीकेंड के वार की शुरुआत करते हुए एक क्लिप दिखाई जिसमें एल्विश, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी को बातचीत करते हुए देखा गया. जबकि एल्विश, बेबिका को बुरा-भला कहते हुए अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते नजर आए. हालांकि उसे बीप कर दिया गया. क्लिप को देखने के बाद होस्ट सलमान खान ने एल्विश को उनकी खराब भाषा के लिए जमकर लताड़ा. वहीं एल्विश अपनी गलती स्वीकार करते हुए नजर आए.
Today again it is proved that no one can host #BiggBoss Better than Megastar #SalmanKhan. 🙏🔥@BeingSalmanKhan - THE BEST HOST EVER. #BiggBossOTT2. #Tiger3.pic.twitter.com/rgSsj9ZxQD.
— MASS💫 (@Freak4Salman) July 29, 2023
इतना ही नहीं लेटेस्ट एपिसोड में सलमान खान ने सवाल उठाया कि क्या फॉलोअर्स होने से वे बिना किसी परिणाम के बारे में सोचे काम करने के लिए आश्वस्त हो जाते हैं. इसी बीच होस्ट ने वीडियो कॉल के जरिए एल्विश को उसकी मां से बात करवाकर सरप्राइज दिया, जिसमें एल्विश इमोशनल होते हुए चेहरा छिपाते हुए नजर आए.
is it a hint for Salman's next 😭 pic.twitter.com/WMqS0P4v9X
— Hud Hud Dabangg (@HudHuddDabangg) July 29, 2023
बिग बॉस ओटीटी 2 का वीकेंड का वार एपिसोड देखने के बाद सलमान खान के फैंस काफी खुश हो गए हैं. वहीं सोशल मीडिया पर एक्टर की तारीफ करेत नहीं थक रहे हैं. हालांकि कुछ लोग उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं.
If ur bad Than #SalmanKhan , Is your Dad 🔥🔥 Bhai on Fire 🔥 pic.twitter.com/4cCwxBX1DU
— 𝐊𝐀𝐁𝐈𝐑 ♛ (@ISalman_Rules) July 29, 2023
गौरतलब है कि शो में अब पूजा भट्ट, बेबिका धुर्वे, अभिषेक मल्हान, अविनाश सचदेव, जिया शंकर, मनीषा रानी और जद हदीद हैं, जबकि एल्विश यादव और आशिका भाटिया ने बतौर वाइल्ड कार्ड हाल ही में घर में एंट्री की है.
रणबीर कपूर ने एयरपोर्ट पर पैपराजी ने पूछा - क्या आलिया मेरा इंतजार कर रही है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं