विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2018

टीवी पर फेल हुआ सलमान खान का 'दस का दम', रेटिंग में TRP काफी पीछे

सोनी टीवी पर सोमवार और मंगलवार को शाम साढ़े 8.30 बजे आने वाला 'Dus ka Dum' अब फेल होते हुए दिख रहा है.

टीवी पर फेल हुआ सलमान खान का 'दस का दम', रेटिंग में TRP काफी पीछे
'दस का दम' में सलमान खान
  • 'दस का दम' टीवी पर हुआ फेल
  • टॉप 20 में नहीं है सलमान का शो
  • बार्क रेटिंग में फ्लॉप हुआ शो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने लगभग 9 साल बाद सोनी टेलीविजन पर रिएलिटी शो 'दस का दम' में होस्ट के तौर पर वापसी की. चैनल के मैनेजमेंट को काफी भरोसा था कि सलमान खान की वापसी के बाद टीआरपी को बढ़ाएगी, लेकिन शायद यहां तो कुछ उल्टा होते हुए दिख रहा है. सोनी टीवी पर सोमवार और मंगलवार को शाम साढ़े 8.30 बजे आने वाला 'दस का दम' अब फेल होते हुए दिख रहा है. कलर्स चैनल पर जिस तरह सलमान खान की होस्ट की वजह से 'बिग बॉस' रिएलिटी शो को इंडियन टेलीविजन का सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी मिली, लेकिन अब 'दस का दम' में कुछ उल्टा होते दिख रहा है.

तो इस वजह से सलमान खान ने साइन की 'रेस 3', जरूर जानना चाहेंगे वजह

ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) टीवी रेटिंग में 'दस का दम' शो टॉप 20 में भी शामिल नहीं है. हालत देखकर लगता है शो को अभी भी कुछ न कुछ इम्प्रूव करने की जरूरत है. सिर्फ सलमान खान के होस्टिंग के फंडे से टीआरपी नहीं मिलने वाली. टीवी दर्शकों को लुभाने के लिए कुछ नए तरीके अपनाने होंगे, जैसा की कलर्स चैनल ने 2 जून को शुरू हुए 'डांस दीवाने' शो के लिए किया. साल के 23 सप्ताह यानी 2 जून से 8 जून की बार्क रेटिंग में शानदार इंप्रेसन के साथ ही 5वां पोजिशन हासिल किया, जबकि 'दस का दम' पहले एपिसोड से फ्लॉप साबित हुआ.
 
barc

बार्क रेटिंग में टॉप 5 शो

Race 3 Box Office Collection: ओपनिंग डे पर इतने करोड़ कमा लेगी सलमान खान की फिल्म...

'दस का दम' में सलमान खान का मशहूर डायलॉग 'कितने प्रतिशत भारतीय...' लोगों के जुबान पर रटा हुआ है, लेकिन लोगों का आकर्षण खींचने में कामयाब नहीं हो पाया. इसका यह भी कारण हो सकता है कि वीकेंड के बजाए सोमवार और मंगलवार को ऐसा शो रखना, क्योंकि वीकेंड पर ऐसे शो लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं. फिलहाल साल 2008 में जिस तरह से 'दस का दम' शो को सफलता हासिल हुई थी, इस बार काफी पिछड़ा हुआ दिख रहा है.

VIDEO: रेस 3 की स्क्रीनिंग में पहुंचे धोनी, सलमान और अन्य बॉलीवुड सितारे


...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com