
सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों छोटे परदे पर छाए हुए हैं, और बिग बॉस 14 के जरिये फैन्स से जुड़े हुए हैं. वह वीकेंड का वार में आते हैं और खूब रंग जमाते हैं. लेकिन अब सलमान ने धमाकेदार ऐलान कर दिया है. सलमान खान जी टीवी (ZEE TV) के नए शो इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) से जुड़े हैं. इसका प्रोमो वीडिया भी रिलीज हो गया है जिसमें भाईजान तूफानी रफ्तार में बाइक चलाते हुए नजर आ रहे हैं. सलमान खान (Salman Khan Bike Riding Video) का अंदाज बहुत ही कमाल का है.
सलमान खान (Salman Khan) के इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) से जुड़े वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है, 'म्यूजिक पन्ने पर लिखने एक नया इतिहास, आ रहे हैं सलमान खान दुनिया की पहली म्यूजिक लीग के साथ. तो देखिे इंडियन प्रो म्यूजिक लीग की ओपनिंग सेरेमनी 26 फरवरी को...'
इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League Starting Date and Timing)
इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) शनिवार और रविवार को ZEE टीवी पर आएगा. यह 26 फरवरी से शुरू हो रहा है. इंडियन प्रो म्यूजिक लीग (Indian Pro Music League) में छह टीमें होंगी- यूपी दबंग्स, बंगाल टाइगर्स, गुजरात रॉकर्स, बृजवासी मुंबई वॉरियर्स, दिल्ली धुरंधर्स और पंजाब लॉयन्स. इन टीमों में सेलेब्रिटी सिंगर भी होंगे और मुकाबला बहुत ही जबरदस्त होने वाला है. इस तरह संगीत प्रेमियों के लिए एकदम अलग ढंग का शो आ रहा है, जिसमें मुकाबले के साथ ही सुरों की जंग भी मजेदार होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं