टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने सफल शो ‘अनुपमा' के किरदार के साथ ‘बा' (शो में सास) फेम अल्पना बुच के बीच बॉन्ड की झलक दिखाती नजर आईं. सोशल मीडिया पर सक्रिय रूपाली गांगुली अक्सर खूबसूरत और मजेदार पोस्ट के साथ इंस्टाग्राम पर फैंस से जुड़ी रहती हैंलेटेस्ट वीडियो सफल शो ‘अनुपमा' के सेट से है, जिसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “‘अनुपमा' और ‘बा' और इसको हम बोलते हैं बा-टिट्यूड. एक-दूसरे के साथ शूटिंग करते समय यह सामान्य व्यवहार है. अल्पना बुच, आप इरिटेटिंग महिला हैं, आई लव यू.”
कैप्शन के अंत में उन्होंने अपनी साड़ी का जिक्र करते हुए आगे लिखा, “वैसे मुझे यह साड़ी बहुत पसंद है और यह मेरा पसंदीदा ब्लाउज है, निशा बेदी (फैशन डिजाइनर).” शेयर किए गए वीडियो में रूपाली गांगुली अपनी पसंदीदा काले और सुनहरे रंग की साड़ी में नजर आईं. वीडियो के ऑन होते ही वह अल्पना के पास आती हैं, उनकी गोद में बैठती हैं और फिर उनसे पूछती हैं कि वह कैसी लग रही हैं? इस पर अल्पना मजाकिया अंदाज में कहती हैं, सोफे के कवर या पर्स जैसी लग रही हैं, जिस पर रूपाली कहती हैं, “मैं पर्दा हूं बा पर्दा”. उनके जवाब पर अल्पना मजेदार अंदाज में कहती हैं “तो जा पर्दे में रह.”
रूपाली ने हाल ही में अपने सफल शो ‘अनुपमा' को छोड़ने की अफवाहों का खंडन किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि ‘अनुपमा' उनके लिए सिर्फ एक शो नहीं बल्कि यह एक भावना है. उन्होंने कहा था, “वाह, ऐसी कल्पना करने वालों की मैं सराहना करती हूं, जो ऐसा सोचते हैं. यह मेरा दूसरा घर है और यह यूनिट एक परिवार की तरह है. तो, क्या कोई अपना परिवार, अपना घर छोड़ता है? भगवान न करे, ऐसा जीवन में कभी हो. अगर राजन जी (शो के निर्माता) कभी कहते हैं कि उन्हें अब मेरी जरूरत नहीं है, तो मैं उनसे लड़ सकती हूं और कह सकती हूं, प्लीज मुझे 'अनुपमा' में रहने दें."
उन्होंने कहा, "इस शो ने मुझे जिंदगी में सबकुछ दिया है, मैं इस शो का अंत तक हिस्सा बनी रहूंगी। भले ही मुझे बाधाओं का सामना करना पड़े, मैं नहीं छोड़ूंगी. यह काफी हास्यास्पद है कि लोग इस बारे में अटकलें लगा रहे हैं.”
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं