टीवी शो रामायण ने टेलीविजन का साल 1987 में चेहरा ही बदल गया था. वो समय ऐसा था जब इस आइकॉनिक शो के टीवी पर आते ही लोग अपना काम छोड़कर देखने बैठ जाते थे. वहीं इसके किरदारों को दर्शकों को उनके असली नहीं बल्कि शो के नाम से ही पुकारा जाता था. चाहे वह राम का किरदार हो या रावण की बहन शूर्पणखा का, जिसने दर्शकों का दिल एक्टिंग से जीत लिया. वहीं अब इस किरदार को निभाने वाली एक्ट्रेस रेनू धारीवाल की हंसी घर घर में गूंज गई. वहीं आज 37 साल में उनका लुक पूरी तरह बदल चुका है.
रेनू धारीवाल ने 22 साल की उम्र में शूर्पणखा के किरदार को निभाया था. वहीं आज उनकी उम्र 60 साल के करीब हो गई है और अब उनका पूरा लुक बदल चुका है और वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं. हालांकि वह पॉलीटिक्स की दुनिया में एक्टिव नजर आ रही हैं. खबरों के अनुसार वह कांग्रेस पार्टी की एक कार्यकर्ता हैं. वहीं उनका 23 साल का बेटा भी है.
रेनू धारीवाल को शूर्पणखा के रोल मिलने की बात करें तो परिवार के खिलाफ जाकर एक्ट्रेस ने थियेटर में एक्टिंग की. हालांकि उनकी मां ने साथ दिया और वह झूठ बोलकर मुंबई आई. इसके बाद एक शो के दौरान रामानंद सागर ने उन्हें शूर्पणखा के रोल के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा. इसके साथ ही उन्हें राक्षसों की तरह जैसे हंसने के लिए भी कहा, जिसके चलते उन्हें यह किरदार मिला. वहीं आज भी फैंस उनकी हंसी के कायल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं