विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2020

सीता हरण को देख भावुक हुए Ramayan के 'रावण', हाथ जोड़कर यूं दिया रिएक्शन- देखें Video

Ramayan: 'सीता हरण' का वीडियो देख रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) हुए भावुक, एक्टर का वीडियो हुआ वायरल.

सीता हरण को देख भावुक हुए Ramayan के 'रावण', हाथ जोड़कर यूं दिया रिएक्शन- देखें Video
'सीता हरण' का सीन देख 'रावण' यानी अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) हुए भावुक
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच दूरदर्शन पर एक बार फिर से 'रामायण' (Ramayan) का प्रसारण शुरू किया गया. 'रामायण' के प्रसारण के बाद से ही कार्यक्रम ने टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये. लेकिन हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें रामायण में 'रावण' का किरदार अदा करने वाले अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) 'सीता हरण' देखते नजर आ रहे हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस एपिसोड को देखते हुए अरविंद त्रिवेदी भावुक हो जाते हैं और अपने हाथ जोड़ लेते हैं. 

अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं. वीडियो में रावण, सीता हरण के लिए वहां आया दिखाई मौजूद दिखाई दिया. इसमें सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका मदद के लिए लक्ष्मण को पुकारती दिखाई दे रही हैं. लेकिन तभी रावण सीता को लेकर अपने यान में उड़ जाता है. इस एपिसोड को देखने के बाद अरविंद त्रिवेदी भावुक हो गए और उन्होंने हाथ जोड़कर अपनी आंखें बंद कर लीं. 

बता दें कि रामानंद सागर (Ramanand Sagar) के पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' (Ramayan) तीन दशक से अधिक पुराना है और इसने 2015 के बाद से हिंदी जीईसी शो के लिए उच्चतम रेटिंग प्राप्त कर छोटे पर्दे पर ऐतिहासिक वापसी की.  ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BRC) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 'रामायण' ने पिछले सप्ताहांत के चार शो में 170 मिलियन दर्शकों की भागीदारी की. तीन दशक पुराने इस कार्यक्रम ने दर्शकों के दिलों पर ऐसा जादू किया था कि लोग रामायण में राम और सीता का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और दीपिका को भगवान की तरह पूजने लगे थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
1989 का संडे स्पेशल होता था बेहद खास, सुबह 7 बजे से शुरू होता था एंटरटेनमेंट का वो दौर, रात साढ़े 10 तक टकटकी लगाकर देखते थे लोग
सीता हरण को देख भावुक हुए Ramayan के 'रावण', हाथ जोड़कर यूं दिया रिएक्शन- देखें Video
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Next Article
पायल-अरमान के तलाक की खबर सुन कर कृतिका का हो गया था बुरा हाल, बोलीं- मैं दो दिनों तक...
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com