टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पोस्ट्स की वजह से भी काफी चर्चा में रहती हैं. वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. रश्मि देसाई अपने फैंस से रूबरू होने के लिए खास तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिसे फैंस भी काफी पसंद करते हैं. अब रश्मि देसाई का लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म शमशेरा के गाने में शानदार डांस करती दिखाई दे रही हैं.
रश्मि देसाई ने अपने लेटेस्ट डांस वीडियो को आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. रश्मि देसाई इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं. वीडियो में वह फिल्म शमशेरा के जी हुजूर गाने पर जमकर डांस करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में रश्मि देसाई का डांस देखते ही बन रहा है. वीडियो में वह अभिनेता रणबीर कपूर की तरह डांस स्टेप करती नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का यह वीडियो वायरल हो रहा है.
अभिनेत्री के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. साथ ही कमेंट कर रश्मि देसाई के डांस की तारीफ भी कर रहे हैं. एक फैन ने उनके वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'करवा चौथ का चांद रश्मि देसी.' दूसरे ने लिखा, 'बड़ी फूर्सत से भगवान ने आपको बनाया है.' इनके अलावा रश्मि देसाई और भी कई फैंस ने कमेंट कर उनके डांस की तारीफ की है. बात करें फिल्म शमशेरा की तो इस फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर मुख्य भूमिका में हैं.
"जिस दिन पैदा हुआ था, तभी से इसके लिए तैयार हूं": पैपराज़ी पर NDTV से बोले रणबीर कपूर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं