टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री रश्मि देसाई अपने अलग अंदाज से पहचानी जाती हैं. अभिनेत्री की एक्टिंग और उनका स्टाइल उन्हें सबसे अलग बनाता है. अपने इसी अंदाज के वजह से वो सभी के दिलों पर राज करती हैं. वो अपनी हर गतिविधि को फैन्स के साथ शेयर करती हैं. हाल ही में रश्मि ने एक डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है. इस वीडियो में उनका अंदाज काबिले तारीफ है. उनके इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
रश्मि देसाई ने ये डांस वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो अंग्रेजी गाने Tem Que Bator पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में उनके जबरदस्त डांस स्टेप देखे जा सकते हैं. रश्मि ने इस वीडियो में पिंक कलर का टॉप और व्हाइट कलर की पैंट पहनी हुई है. उनका लुक भी काफी स्टनिंग लग रहा है. डांस में उनके चेहरे के एक्सप्रेशन तो कमाल के लग रहे है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'सिर्फ मनोरंजन के लिए और मुझे लगता है कि मुझे और चाहिए'. उनका यह डांस वीडियो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने लिखा है 'हमेशा ऐसे हसाते रहना', वहीं दूसरे ने लिखा है 'एक्सप्रेशन क्वीन'. रश्मि के इस वीडियो पर अब तक 113 हजार लाइक और 8 हजार से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं.
रश्मि देसाई के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्हें आखिरी बार 'नागिन 4' में देखा गया था. जिसके जरिए रश्मि ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी. रश्मि देसाई ने टीवी की जगत में सीरियल 'उतरन' से कदम रखा था. इसके बाद वो 'दिल से दिल तक' सीरियल में बिग बॉस 13 फेम सिद्धार्थ शुक्ला के साथ नजर आई थीं. बता दें कि, सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई बिग बॉस 13 में भी साथ नजर आए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं