बिग बॉस (Bigg Boss 13) में इन दिनों काफी हंगामा चल रहा है. सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और रश्मि देसाई के बीच काफी झगड़ा हो गया. रश्मि देसाई (Arhaan Khan), अरहान खान और सिद्धार्थ शुक्ला के 'वीकेंड का वॉर' पर हुए झगड़े के बाद सलमान खान ने सभी घरवालों को खूब फटकार लगाई थी. शो को होस्ट सलमान खान (Salman Khan) ने रश्मि और अरहान को ये चेतावनी भी दी थी कि वह पुरानी बातों को घर में ना डिस्कस करें. हालांकि, सलमान खान की बात को अनसुना कर एक बार फिर रश्मि देसाई, अरहान खान के साथ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ अपनी पुरानी बातों का खुलासा करती नजर आईं.
Bhai @BeingSalmanKhan had clearly stated not to discuss outside information event again but within a few hours ARHAN & RASHMI are deliberately raising issues and asking for SYMPATHY VOTES! @EndemolShineIND @BiggBoss @ColorsTV #BB13
— Vindu Dara Singh (@RealVinduSingh) December 23, 2019
अब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रश्मि देसाई और अरहान खान पुरानी बातों को डिस्कस कर रहे हैं और रश्मि रोती हुईं नजर आ रही हैं. रश्मि (Rashami Desai) और अरहान की बातों को लेकर बिग बॉस 3 के विनर विंदू दारा सिंह ने एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस ट्वीट में विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने कहा, "सलमान खान ने साफ तौर पर ये चेतावनी दी थी बाहर की बातों को घर में दोबारा डिस्कस नहीं करना."
बॉलीवुड एक्टर ने किया Tweet, बोले- हर एक MP को 1 लाख रुपये से ज्यादा मिलते हैं और हम टैक्स पेयर्स...
विंदू दारा सिंह (Vindu Dara Singh) ने आगे कहा, "लेकिन कुछ ही घंटों में रश्मि देसाई और अरहान खान (Arhaan Khan) जानबूझकर पुराने मुद्दों को उठाते और साथ ही दर्शकों से सहानुभूति वोट बटोरने की कोशिश कर रहे हैं." विंदू दारा सिंह का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं