विज्ञापन
This Article is From Aug 02, 2024

रामानंद सागर की रामायण में ये बच्चा 9 साल की उम्र में बना कुश, 36 साल बाद एक्टर स्वपनिल जोशी को देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल...

रामानंद सागर की रामायण में कुश का किरदार निभाकर ये एक्टर फेमस हो गए थे. अब इन्हें पहचान पाना मुश्किल है.

रामानंद सागर की रामायण में ये बच्चा 9 साल की उम्र में बना कुश, 36 साल बाद एक्टर स्वपनिल जोशी को देख फैंस कहेंगे- ये तो बिल्कुल...
46 साल के हो गए हैं रामायण के कुश
नई दिल्ली:

रामानंद सागर की रामायण आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. इस शो के हर किरदार ने लोगों के दिल में अपनी अलग जगह बनाई थी. राम के किरदार अरुण गोविल से लेकर लव-कुश का किरदार निभाने वाले छोटे बच्चों तक. सभी ने फैंस का दिल जीता है. शो में कुश का किरदार स्वप्निल जोशी ने निभाया था. स्वप्निल अब इतने बड़े हो गए हैं कि उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. स्वप्निल रामायण के बाद कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में नजर आ चुके हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस को अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताते रहते हैं. आज आपको स्वप्निल का ट्रांसफॉर्मेशन दिखाते हैं. जिसे देखने के बाद एक बार तो आपका ही सिर घूम जाएगा कि आखिर ये है कौन.

ऐसा हो गया है लुक

जब स्वप्निल ने कुश का किरदार निभाया था तब उनकी उम्र 9 साल थी. अब आप सोच ही सकते हैं कि ये बच्चा बड़ा होकर कैसा लगेगा.

वो कुछ समय पहले लंबे बाल और दाढ़ी में मूंछ में नजर आए थे. जिन्हें देखकर कोई नहीं पहचान पाया था. उनका लुक सालों में बहुत बदल गया है. फैंस उनके वीडियो पर कमेंट करके पूछते हैं कि क्या आप कुश ही हैं.