
राखी सावंत का अपना ही एक स्वैग है जो फैंस को उनकी तरफ अट्रैक्ट करता है. हर इवेंट हर फ़ंक्शन में राखी का एक अलग ही अंदाज़ सबके सामने आता है. कभी मस्ती करती हुई राखी दिखाई देती हैं तो कभी हॉटनेस और बोल्डनेस का तड़का लगाती हुई नजर आती हैं. एक बार फिर राखी का मस्ती भरा अंदाज़ फैंस को पसंद आ रहा है. दरअसल राखी सावंत का एक पार्टी वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छा रहा है. ये वीडियो बिग बॉस ओटीटी से अपनी अलग पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद की बर्थडे पार्टी का है जिसमें राखी सावंत बहुत ही कूल और सेक्सी लुक में नजर आ रही हैं.
राखी ने पार्टी में मटकाई जमकर कमरिया
राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना एक कूल और एंटरटेनिंग वीडियो पोस्ट किया है. ये वीडियो मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस ओटीटी प्लेटफार्म पर नजर आ चुकीं एक्ट्रेस ऊर्फी जावेद के बर्थडे पार्टी का है. पार्टी में राखी सावंत बेहद ही कुल और कलरफुल अंदाज में नजर आ रही हैं. इस वीडियो में राखी सावंत को उर्फी की केक कटिंग सेरेमनी में शामिल होते देखा जा सकता है. 'मटकाउं मैं कमरिया धीरे धीरे' गाने पर राखी सावंत अपनी ही स्टाइल में अपनी कमर मटकाती हुई दिखाई दे रही हैं और उर्फी को केक खिला रही हैं. साथ ही इस वीडियो में राखी केक से चॉकलेट निकालकर खाती हुई भी दिखाई दे रही है. हमेशा की तरह इस पार्टी में भी राखी सावंत का लुक बिल्कुल डिफरेंट और कलरफुल नज़र आ रहा है. इस वीडियो में राखी सावंत हैवी वर्क का क्रॉप टॉप, रेड एंड ब्लैक चेक्स प्लाजो और डार्क ब्लू कलर का ब्लेजर पहनी हुई हैं. इसी के साथ उन्होंने रेड और यलो कलर का यूनिक हेयरबैंड लगाया हुआ है जो उनके इस लुक को कंप्लीट कर रहा है.
फैंस बोले- राखी ऑलवेज रॉक्स
इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन कहें या फिर कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन, राखी सावंत इन दोनों पर ही फिट बैठती हैं. कॉन्ट्रोवर्सी की वजह से जितना राखी सावंत लोगों के बीच सुर्खियों में रहती हैं उतना ही राखी को फैंस पसंद भी करते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर किसी न किसी वजह से राखी सावंत छाई रहती हैं. राखी सावंत के पोस्ट किए गए इस वीडियो पर कई सारे सेलिब्रिटीज और फैंस ने अपने रिएक्शंस दिए हैं. सिंगर सोमदीप भौमिक ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट करते हुए लिखा, 'जब सब उर्फी को केक खिलाते हुए देख रहे थे, तब राखी ने मौका देखकर सोचा कि केक से सारे अच्छे चॉकलेट चुरा लेती हूं, क्या मुझे भी एक मिलेगा'. राखी के फैंस ने उनके लुक्स की जमकर तारीफ की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं