Rahul Vaidya On Poonam Pandey death: बीते दिन लॉकअप फेम एक्ट्रेस पूनम पांडे की अचानक मौत ने फैंस ही नहीं सेलेब्स को चौंका दिया. NDTV से कॉल पर पूनम पांडेय की मैनेजर ने उनके निधन की पुष्टि की थी. वहीं कारण सर्वाइकल कैंसर सामने आया. लेकिन इस पर एक्टर और सिंगर राहुल वैद्य ने अपना रिएक्शन जाहिर करते हुए फेक बताया था. लेकिन अब पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर और पीआर मार्केटिंग के लिए किया गया ये सब ड्रामा पर भी उन्होंने रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस 14 फेम राहुल वैद्य ने ट्विटर पर बीते दिन लिखा, क्या मुझे अकेले को लग रहा है कि पूनम पांडे की मौत नहीं हुई है...? इस ट्वीट पर लोगों ने भी हामी भरते हुए कहा कि वह भी यकीन नहीं कर पा रहे हैं.
Am I the only one who thinks Poonam Pandey is not dead.. ??!!
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) February 2, 2024
इसके बाद पूनम पांडे के जिंदा होने की खबर के बाद उन्होंने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'और मैं सही था!! अब जब पूनम जिंदा हैं तो मैं निश्चित रूप से RIP पीआर/मार्केटिंग कह सकता हूं. सनसनीखेज/वायरल कैंपेन बनाने का नया लेवल.. कलयुग में आपका स्वागत है.'
And I was right!! Now that poonam is alive I can surely say RIP PR/ marketing. New low of creating a sensational/viral campaign .. welcome to KALYUG. https://t.co/2aTyZyYy6E
— RAHUL VAIDYA RKV (@rahulvaidya23) February 3, 2024
राहुल वैद्य के अलावा लॉकअप फेम अंजलि अरोड़ा ने भी स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, मैं सदमे में हूं और यकीन नहीं हो रहा है पूनम पांडे के निधन की खबर सुनकर. उनके अचानक चले जाने से मैं निशब्द हो गई हूं. दिल टूट गया है. इसे स्वीकारना काफी मुश्किल है कि वह अब हमारे साथ नहीं है. जिंदगी बहुत छोटी है. RIP.
गौरतलब है कि पूनम पांडे के निधन के बाद से कई अफवाहें सामने आ रही हैं. वहीं उनके परिवार से कॉन्टेक्ट ना हो पाने पर एक्ट्रेस के निधन पर संदेह फैंस जाहिर कर रहे हैं. हालांकि सच क्या है यह आने वाले वक्त में सामने आ जाएघा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं