Qubool Hai 2.0 Review: टीवी की दुनिया में साल 2013 से धमाल मचाने वाले 'असद' और 'जोया' यानी करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) और सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) एक बार फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए लौट आए हैं. इस बार सुरभि ज्योति और करण सिंह ग्रोवर 'किरदार वही लेकिन कहानी नई' जैसे कॉन्सेप्ट के साथ जी5 पर कुबूल है 2.0 के साथ वापसी की है, जिसे मृणाल झा ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है. भले ही इस बार शो में दोनों की प्रेम कहानी थोड़ी अलग है, लेकिन यह दर्शकों को साल 2013 में रिलीज हुए कुबूल है की याद दिला सकता है. जहां एक तरफ कुबूल है 2.0 में जोया पहले की तरह ही चुलबुली और बातुनी हैं तो वहीं असद पहले शो की तरह ही गंभीर और शांत रहने वाले इंसान हैं.
कुबूल है 2.0 (Qubool Hai 2.0) की शुरुआत करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) के क्लिप से होती है, जहां वह शावर लेते हुए नजर आते हैं. वहीं, सुरभि ज्योति (Surbhi Jyoti) दूसरी और निकाह के लिए तैयार हो रही होती हैं. असद एक वर्ल्ड शूटिंग चैंपियन हैं, साथ ही भारत के साथ-साथ विश्व के बाकी हिस्सों में भी खासा पहचान रखते हैं. वहीं, दूसरी और जोया एक लेखक और पाकिस्तानी आर्मी चीफ की बेटी होती हैं. शो के पहले एपिसोड में असद शूटिंग चैंपियनशिप से लौट रहे होते हैं और जोया अपने निकाह से भागकर बेलग्रेड की सड़कों पर घूम रही होती हैं. इसी बीच दोनों की मुलाकात होती है और यहीं से असद और जोया की कहानी भी शुरू हो जाती है.
'असद' (Karan Singh Grover) कहानी की शुरुआत से ही 'जोया' (Surbhi Jyoti) को कई मुसीबतों से बचाते हुए नजर आते हैं. जो असद अपना हर काम समय पर किया करता है, जोया के लिए वह अपनी फ्लाइट तक मिस कर देता है. असद जोया को उनके अब्बू बख्तियार के घर पर भी पहुंचाने जाते हैं. लेकिन बख्तियार के घर पर हमला हो जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है. शो में असद और जोया एक-दूसरे से निकाह के लिए भी राजी हो जाते हैं, लेकिन तभी जोया के सामने असद को लेकर ऐसा खुलासा होता है, जो उन्हें बीच राह पर खड़ा कर देता है.
कुबूल है 2.0 (Qubool Hai 2.O) दर्शकों को असद और जोया (Surbhi Jyoti) के रोमांस और प्यार के साथ ही देशभक्ति से जुड़ी चीजें और एक्शन सीन्स भी देखने को मिलेंगे. इससे इतर शो में असद और जोया द्वारा एक दूसरे को 'मिस फारूकी' और 'मिस्टर खान' कहकर पुकारना, जोया के डायलॉग जैसे 'अल्लाह मियां वट्स रोंग विद यू' और उनका चुलबुलापन किसी को भी 'कुबूल है' की याद दिला सकता है. कुबूल है 2.0 को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें भी असद और जोया का किरदार करण सिंह ग्रोवर और सुरभि ज्योति से बेहतर कोई नहीं निभा सकता. क्योंकि जहां एक तरफ शो में करण सिंह ग्रोवर का असद का स्वैग और गंभीर अंदाज जच रहा है तो वहीं सुरभि ज्योति ने भी अपने बबली अंदाज से कुबूल है 2.0 में चार चांद लगा दिये.
कुबूल है 2.0 (Qubool Hai 2.O) के बाकी किरदारों की बात करें तो शालिनी सागर ने दिलशाद और नेहा लक्ष्मी ने टमाटर का किरदार कार्यक्रम में बखूबी अदा किया है. उनके अलावा मंदिरा बेदी, प्रियल गौर, सौरभ राज जैन, लिलेट दुबे और बाकी कलाकार भी अपने-अपने किरदार में जचते हुए नजर आए हैं. शो की कहानी की बात करें तो शुरुआत में तो दर्शकों को यह केवल असद (Karan Singh Grover) और जोया (Surbhi Jyoti) की प्रेम कहानी ही लगेगी, लेकिन धीरे-धीरे इसमें भारत-पाकिस्तान से संबंधित एंगल भी जुड़ते हुए नजर आते हैं. यह एक रोमांटिक के साथ-साथ स्पाई थ्रिलर से भरपूर है जो इसे और रोमांचक बनाते हैं. इसके साथ ही शो का अंत ऐसे मोड़ पर होता है, जो दर्शकों को अगले सीजन का इंतजार करने पर मजबूर कर देता है.
रेटिंगः 3.5/5 स्टार
डायरेक्टरः मृणाल झा
कलाकारः करण सिंह ग्रोवर, सुरभि ज्योति
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं