सोशल मीडिया पर एक मज़ेदार वीडियो इन दिनों छाया हुआ है. सिर्फ सोशल मीडिया पर ही क्यों आजकल तो हर कोई यही एक गाना गुनगुनाता हुआ नजर आ रहा है. हम बात कर रहे हैं एक छोटे से बच्चे के उस वायरल वीडियो के बारे में जिसमें वो 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' गाता हुआ दिखाई दे रहा है. लगातार सोशल मीडिया पर कई लोग इस वीडियो पर अपना वीडियो बनाते दिखाएं दे रहे हैं लेकिन अब इसकी दीवानगी सेलिब्रिटीज में भी देखने को मिल रही है. दरअसल 'MTV Roadies', 'MTV Splitsvilla' और 'बिग बॉस 9' जैसे टीवी रियलिटी शो के विनर रहे प्रिंस नरूला (Prince Narula) ने एक ऐसा ही मजेदार Video अपने Instagram पर शेयर किया है जो Social media पर बहुत पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में प्रिंस के मजेदार एक्सप्रेशंस और क्यूटनेस के आप भी दीवाने हो जाएंगे.
दरअसल प्रिंस नरूला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस मजेदार वीडियो में प्रिंस के बचपन वाले एक्सप्रेशंस पर लोग फिदा हो रहे हैं. प्रिंस नरूला ने ये वीडियो जिम में शूट किया है. इस वीडियो के बैकग्राउंड में आजकल ट्रेंड हो रहा गाना 'बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे' सुनाई दे रहा है और इस वीडियो में प्रिंस एक छोटे बच्चे की तरह दिखाई दे रहे हैं. या यूं कहे तो प्रिंस नरूला का बचपन आप इस वीडियो में देख सकते हैं. दरअसल प्रिंस ने कोई ऐसा इफेक्ट चूज़ किया है जिसमें उनके चेहरे को बिल्कुल बचपन के चेहरे की तरह बदल दिया गया है. इस Super cute वीडियो को देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
वीडियो में प्रिंस तरह तरह के मजेदार एक्सप्रेशंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. पहले प्रिंस ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन कर ट्रेडमिल में दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं जिसमें उनके एक्सप्रेशंस देखकर चेहरे पर स्माइल आ जाएगी. उसके बाद क्यूट यानी छोटे प्रिंस अपनी बॉडी प्लांट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, सफेद कलर की कैप पहन कर बिल्कुल बच्चों की तरह प्रिंस अपने बचपन के प्यार को याद कर रहे हैं. इस वीडियो में आपको प्रिंस नरूला के डिफरेंट एक्सप्रेशन देखने को मिलेंगे. कहीं वो छोटे से बच्चे की तरह जिद करते हुए एक्सप्रेशंस दे रहे हैं तो कहीं उनके क्यूट और एडोरेबल एक्सप्रेशन्स देखकर खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. इस वीडियो को प्रिंस के साथ बहुत ज्यादा पसंद कर रहे हैं. कई लोग हार्ट इमोजी शेयर कर रहे हैं तो कई यूजर्स इसे फनी और 'Damn cute' बता रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं