
Bigg Boss 9 के सेट पर हुई थी प्रिंस और युविका की मुलाकात
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फिर चर्चा में प्रिंस और युविका का अफेयर
प्रिंस ने अपने नाम से साथ जोड़ा युविका का नाम
'बिग बॉस 9' के सेट पर हुई थी जोड़ी की मुलाकात
एनिवर्सरी पर बोनी कपूर ने दिखाया श्रीदेवी का आखिरी वीडियो, देख आंखें हो जाएंगी नम...

युविका के खातिर प्रिंस नरूला ने बदला अपना नाम.
आसान नहीं जुड़वां बच्चों को सुलाना, नींद छोड़ चिल्लाने में बिजी करण जौहर के Twins
'बिग बॉस सीजन 9' के विनर प्रिंस नरूला और उसी सीजन की कंटेस्टेंट रहीं युविका चौधरी अक्सर अपनी लव-लाइफ को लेकर सुखियों में बने रहते हैं. प्रिंस और युविका उन सेलेब्स में शामिल हैं जो अपने प्यार का इजहार करने से झिझकते नहीं. हाल ही में एक फैशन शो के दौरान प्रिंस ने युविका को रैम्प पर जाकर न सिर्फ प्रपोज किया था, बल्कि हाथों में गुलाब देने के बाद रैम्प पर वह दीवानों की तरह गिर भी गए थे.
'संध्या बींदणी' ने बीच पर किया क्लासिकल डांस, देखकर कहेंगे Wow!
बता दें, बिग बॉस 9 के सेट पर इनकी मुलाकात हुई और जोड़ी के बीच नजदीकियां बढ़ीं. इस साल की शुरुआत में दोनों ने सगाई की और प्रिंस ने युविका के साथ तस्वीर साझा कर लिखा, "मेहंदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना".
जाह्नवी कपूर का Video Viral, इनसे बोलीं- मुझे Kissy चाहिए...
बता दें, 'बिग बॉस 9' में प्रिंस और युविका के लव-लाइफ काफी चर्चित रही थी. प्रिंस ने युविका को इम्प्रेस करने के लिए दिल के आकार का पराठा बनाया था. बिग बॉस जीतने के बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए. युविका और प्रिंस एक म्यूजिक वीडियो 'हैलो हैलो' में साथ नजर आ चुके हैं. प्रिंस बिग बॉस के बाद 'बढ़ो बहू' और एमटीवी रोडीज से बतौर जज चुके हैं. वहीं युविका ने 'तो बात पक्की' और 'द शौकीन्स' जैसी फिल्मों में काम किया है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं