शायद बिग बॉस 13 के बाद बिग बॉस ओटीटी 2 ही ऐसा सीजन है, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. यह शो जब से शुरू हुआ है, चर्चा में है. इस बार महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट भी सीजन में दिखाई दे रही हैं. उन्हें शो की मजबूत दावेदार माना जा रहा है. पूजा शो में बड़ी ही बेबाकी के साथ अपनी राय रखती हुई देखी जाती हैं. अब इस बीच खबर आ रही है कि पूजा भट्ट रातोंरात शो से बाहर हो गई हैं. इस खबर के आते फैन्स हैरान रह गए हैं और इसके पीछे की जो वजह बताई जा रही है, वह चौंका देने वाली है.
इस वजह से पूजा भट्ट ने छोड़ा शो
टेली चक्कर की रिपोर्ट की मानें तो पूजा भट्ट ने मेडिकल रीजन की वजह से शो को अलविदा कह दिया है. इस खबर के आते ही उनके फैन्स निराश हो गए हैं. गौरतलब है कि पूजा भट्ट शो की मजबूत दावेदार बनकर उभरी थीं और उन्हें लोग शो में पसंद कर रहे थे. हालांकि एक्ट्रेस के घर से बेघर होने के बाद कुछ सदस्यों को राहत जरूर मिली होगी. बता दें, अभी तक इन खबरों का आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं हुआ है.
क्या होगा बेबिका का?
पूजा भट्ट के घर से बेघर होने से अगर किसी को सबसे ज्यादा फर्क पड़ा है तो वो हैं बेबिका. बेबिका पूजा भट्ट के सबसे करीब थीं और बेबिका जब भी कुछ गलत या झमेला करती थीं तो पूजा भट्ट ही उन्हें संभालती थी और उनके साथ हमेशा खड़ी रहती थीं. अब पूजा के बगैर बेबिका अकेले घर में क्या करती हैं, यह देखना वाकई में दिलचस्प होने वाला है.
ये भी देखें: एक बार फिर दुल्हन बनीं आलिया और दूल्हा बने रणवीर सिंह
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं