पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) डिस्कवरी चैनल के ‘मैन वर्सेज वाइल्ड (Man Vs Wild)' के स्पेशल एपिसोड में 12 अगस्त को एडवेंचर करते हुए दिखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी और बेयर ग्रिल्स उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) में अपने रोमांचक सफर पर निकलेंगे. जहां दोनों के बीच एडवेंचर के अलावा और भी कई तरह की बातें होंगी. यही नही, पीएम नरेंद्र मोदी के एक अलग ही पक्ष को जानने का मौका भी मिलेगा. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ बेयर ग्रिल्स का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
रवीना टंडन संग मस्ती में डांस कर रहे थे गोविंदा, तभी आ गई बीवी और फिर...देखें Video
बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) के साथ इस एडवेंचर में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का एक अलग ही पक्ष देखने को मिलेगा. वे बेयर ग्रिल्स के साथ प्रकृति को लेकर अपना पक्ष रखेंगे. पीएम नरेंद्र मोदी बेयर ग्रिल्स को बताएंगे कि किस तरह उनका बचपन में जंगली जानवरों से सामना हुआ था. यही नहीं जब बेयर ग्रिल्स ने पीएम नरेंद्र मोदी से जंगली जानवरों को लेकर बात कही तो भी उन्होंने बहुत ही निर्भीकता से जवाब दिया. पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘हमें इस जगह को खतरे की तरह नहीं लेना चाहिए. जब हम प्रकृति के खिलाफ जाते हैं तब हम खतरे में होते हैं. आदमी भी खतरनाक बन जाता है. दूसरी ओर, अगर हम प्रकृति के साथ सामंजस्य बिठाएं तो वह भी हमारे साथ सहयोग करती है.'
आलिया भट्ट की मॉम सोनी राजदान ने किया ट्वीट, बोलीं- काश पीएम का भाषण कश्मीरी भी देख पाते...
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की निर्भीकता बेयर ग्रिल्स को उस समय देखने को मिली जब पीएम को उन्होंने बाघ से बचने के लिए भाला दिया. इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मेरी परवरिश मुझे किसी की जान लेने की अनुमति नहीं देती है. आप जोर दे रहे हैं तो मैं इस भाले को थाम लूंगा.'
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं