
Pawandeep Rajan Car Accident: टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता सिंगर पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उत्तराखंड से नोएडा जाते समय उनकी कार गजरौला में हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से टकरा गई. हादसे में वह काफी जख्मी हो गए हैं. उनके साथ मौजूद अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह भी जख्मी हुए हैं. सिंगर पवनदीप की हालत नाजुक बनी हुई है. उत्तराखंड में चंपावत के रहने वाले पवनदीप पुत्र सुरेश राजन भारतीय गायन रियलिटी टीवी शो इंडियन आइडल 12 के विजेता हैं. पुलिस के मुताबिक रविवार की रात पवनदीप अपने साथी अजय मेहरा के साथ घर से नोएडा जा रहे थे.
उनकी कार को ड्राइवर राहुल सिंह चला रहा था. रात करीब ढाई बजे जैसे ही उनकी कार गजरौला थानाक्षेत्र में चौपला चौराहा ओवरब्रिज से नीचे उतरी तभी, हाईवे किनारे खड़े कैंटर में पीछे से घुस गई. यह हादसा चालक राहुल सिंह को नींद की झपकी आने के कारण हुआ. हादसे में सिंगर पवनदीप उनके साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से डॉक्टर ने तीनों को मुरादाबाद के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए डिडौली में हाईवे स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया.जानकारी मिलते ही सिंगर पवनदीप के परिजन अस्पताल पहुंच गए। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को बेहतर इलाज के लिए अपने साथ नोएडा ले गए हैं. डॉक्टरों के मुताबिक पवनदीप की दोनों टांगें फैक्चर हो गई हैं और उनके सिर में भी चोट लगी है.
इस बीच सुपरस्टार सिंगर पवनदीप का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. यह कपिल शर्मा के शो का वीडियो है. YouTube चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो में कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़ समेत कई कंटेस्टेंट नजर आ रहे हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि पवनदीप गाना गा रहे हैं. बॉलीवुड सॉन्ग तुझको मैं रख लुं वहां...गाते हुए पवनदीप को सभी टीज कर रहे हैं. कोई प्लास्टिक के सांप का माला उन्हें पहना रहा है तो, कोई प्लास्टिक का गन चला रहा है तो वहीं कोई पंख से उन्हें छेड़ रहा है. कपिल कहते हैं कि ऐसे ही नहीं इंडियल आयडल बना है. फोकस है पूरा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं