
पवित्र रिश्ता टीवी के पॉपुलर सीरियल्स में से एक है, जिससे अंकिता लोखंडे से लेकर दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को पॉपुलैरिटी हासिल हुई. इनमें से एक्ट्रेस ऊषा नाडकरणी भी हैं, जिन्होंने अंकिता लोखंडे की ऑनस्क्रीन सासूमां सविता ताई का किरदार निभाकर फैंस का दिल जीत लिया. इसी बीच पिंकविला को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि पवित्र रिश्ता की शूटिंग के दौरान उन्हें गुस्सा आ गया जब उन्हें सीरियल के ऑडिशन देना पड़ा. जबकि वह उसी प्रोडक्शन हाउस के साथ तीन शोज में काम कर चुकी थीं. हालांकि वह ऑडिशन देने गईं क्योंकि उन्हें काम की जरुरत थीं.
एक्ट्रेस ने कहा, मुझे वह रोल मिला, जो बिल्कुल मिक्स था. यह गरीब, घमंडी, भावुक, अपने बच्चों से प्यार करने वाली और लालची थी. यह एक अद्भुत किरदार था. मैं अपने दिल से काम करता हूं. सभी को यह पसंद आया. मैंने बालाजी के लिए दो-तीन सीरियल किए. मैंने थोड़ी सी ज़मीन थोड़ा सा आसमान किया था. दूसरा कुछ इस तरह था, जो कॉमेडी था. फिर मुझे पवित्र रिश्ता के लिए बुलाया गया. जब मैंने इन दो शो में काम किया, तो मेरा ऑडिशन नहीं लिया गया."
आगे उन्होंने कहा, इतना काम करने के बाद भी पवित्र रिश्ता के टाइम, डेढ पन्ने का सीन करने को लगाया. बहुत गुस्सा आया था मुझे ऑडिशन को बुलाया तभी. लेकिन क्या करूं. काम नही था ना. चुप चाप बर्दाशत किया और काम करके आई. मिला मुझे. पवित्र रिश्ता किया मैंने. बालाजी से रिश्ता मेरा ऐसा बन गया. उसके बाद बुलाया नहीं. वो छोड़ दो. लेकिन रिश्ता बन गया.
गौरतलब है कि ऊषा नाडकरणी कई हिंदी, मराठी शोज का हिस्सा रह चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं