विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2021

Pavitra Rishta 2: अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, फैन्स के यूं आए रिएक्शन

पवित्र रिश्ता 2 के सेट से अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का एक रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों मानव और अर्चना के किरदार में नजर आ रहे हैं.

Pavitra Rishta 2: अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, फैन्स के यूं आए रिएक्शन
अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का वीडियो वायरल
  • पवित्र रिश्ता 2 किस शूटिंग हुई शुरु
  • पवित्र रिश्ता 2 के सेट वीडियो वायरल
  • दिखा अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का रोमांटिक अंदाज
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो पवित्र रिश्ता के दूसरे सीजन की शूटिंग शुरू हो गई है. जिसके लगातार फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं. दर्शक बेसब्री से शो के ऑनएयर होने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले शो के सेट से कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिसमें अंकिता लोखंडे 'अर्चना' और शाहीर शेख 'मानव' के किरदार में नजर आ रहे थे. इसी बीच शो के सेट से एक और वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में अंकिता लोखंडे और शाहीर शेख का रोमांटिक अंदाज देखा जा एकता है. वीडियो में दोनों की केमेस्ट्री शानदार लग रही है.

सेट से वीडियो हुआ वायरल

शो के सेट से वायरल हो रहे इस वीडियो में अंकिता लोखंडे अर्चना के किरदार में नजर आ रही हैं और शाहीर शेख मानव के किरदार में दिख रहे हैं. वीडियो में उनकी पहली मुलाकात को दिखाया गया है. दोनों का लुक काफी शानदार लग रहा है. ये वीडियो शो के फैन पेज पर शेयर किया है. उम्मीद है दर्शकों को अर्चना और मानव के इस नए अवतार को पसंद करेंगे. 

फैन्स के यूं आए रिएक्शन

पवित्र रिश्ता 2 का ये प्रोमों वीडियो खूब वायरल हो रहा है. फैन्स इसपर अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. किसी को शो के जल्द शुरु की का इंतजार है तो वहीं कई फैन्स ऐसे हैं जिन्हें शो के फिर से शुरु हो जाने से दुख है. आज भी कई फैन्स है जो मानव के किरदार में सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत को ही देखते हैं. एक फैन ने लिखा है 'सुशांत के बिना शो कैसे पूरा हो सकता है', वहीं दूसरे ने लिखा है 'मैं काफी उत्साहित हूं'. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com