
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के घर में उन सदस्यों में से हैं, जो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. इन दिनों उनकी सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) से दोस्ती चर्चा में है. अब पारस छाबड़ा का सॉन्ग यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. उनके इस गाने का नाम 'एटीएम दी मशीन' (ATM Di Machine) है. बिग बॉस के घर में वो पारस छाबड़ा (Paras Chhabra Song) धमाल मचा रहे हैं और यूट्यूब पर उनके गाने की धूम मची हुई है. इस गाने में उनके अलावा एक्ट्रेस नेहा मलिक भी इस सॉन्ग में नजर आ रही हैं.
जरीन खान ने खुले मैदान में यूं दौड़ाई बुलेट, देखते रह गए बॉडीगार्ड्स- देखें Video
देखें Video
पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के सॉन्ग 'एटीएम दी मशीन' (ATM Di Machine) को अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पंजाबी गाने में उनका लुक काफी शानदार है. इस गाने को जी म्यूजिक कंपनी के यूट्यूब चैनल पर पब्लिश किया गया है. देव नेगी ने इस गाने को गाया है, जबकि कुंवर जुनेजा ने इसके बोल लिखे हैं. रामजी गुलाटी ने पारस छाबड़ा के गाने में संगीत दिया है. पारस छाबड़ा का यह गाना लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
धर्मेंद्र ने मेथी का पराठे खाते हुए दिखाया अपना बंगला, बोले- एक दिन ये सब...देखें Video
Captaincy ke iss task mein sanchaalak #ParasChhabra utha rahe hai apne power ka poora faayda!
— COLORS (@ColorsTV) 5 दिसंबर 2019
Dekhiye yeh pagalpanti aaj raat 10:30 baje.
Anytime on @justvoot@Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BiggBoss #BB13 #SalmanKhan pic.twitter.com/uBwDM1cm4V
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) उंगली में चोट के कारण घर से बाहर आ गए हैं. हालांकि वो चोट ठीक होने पर दोबारा घर में वापसी करेंगे. पारस छाबड़ के घर से बाहर जाने की खबर सुनकर शहनाज गिल और माहिरा शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था. पारस छाबड़ घर में इन दोनों कंटेस्टेंट्स के बेहद करीब है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं