विज्ञापन
This Article is From Nov 22, 2017

Padmavati के सपोर्ट में आए ‘ये है मोहब्बतें’ के करण पटेल, बोले- धमकी और सुपारी काम कर रही है...

Padmavati पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी दीपिका पादुकोण को शूर्पणखा जैसा बनाए जाने की धमकी दी जाती है तो कभी उनके सिर पर 10 करोड़ रु. का इनाम.

Padmavati के सपोर्ट में आए ‘ये है मोहब्बतें’ के करण पटेल, बोले- धमकी और सुपारी काम कर रही है...
दीपिका पादुकोण और करण पटेल
नई दिल्ली: ‘पद्मावती’ पर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कभी दीपिका पादुकोण को शूर्पणखा जैसा बनाए जाने की धमकी दी जाती है तो कभी उनके सिर पर 10 करोड़ रु. का इनाम रख दिया जाता है. इस सारे माहौल के बीच बॉलीवुड के कई सीनियर और दिग्गज जहां ‘पद्मावती’ को लेकर हो रहे हंगामे और धमकियों पर अपने लब सिले हुए हैं, वहीं टेलीविजन की दुनिया के बड़े स्टार खुलकर इस विरोध-प्रदर्शन के खिलाफ विचार रख रहे हैं. टीवी स्टार रोहित रॉय ने कहा था कि वे भारतीय होने और भारत में रहने को लेकर बेहद दुखी और निराश हैं. अब टेलीविजन एक्टर करण पटेल भी दीपिका पादुकोण और डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के समर्थन में आगे आए हैं. करण ‘ये है मोहब्बतें’ में रमन का किरदार निभा रहे हैं.
 
उन्होंने ‘पद्मावती’ के समर्थन में ट्वीट किया: “मुझे लगता है यह कहना सही होगा कि धमकी और सुपारी काम कर रही हैं...पुलिस और सरकार अपने काम में व्यस्त हैं...” 
 
पद्मावती विवाद: दीपिका को धमकी देने वाले बीजेपी नेता ने अब कहा, किसी को नहीं देखने दूंगा फिल्‍म

यही नहीं उन्होंने वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर ट्वीट की है, जिसमें पद्मावती को लेकर हो रहे विरोध का जिक्र है. उन्होंने इस रिपोर्ट को लेकर ट्वीट किया है: “डियर सरकार, आपको इस बात पर गर्व होगा कि न सिर्फ हम बल्कि दुनिया भी आपके निकम्मेपन को लेकर हैरान है, जिसे आप अपना प्लस पॉइंट मानते हैं.”

Video: फिल्‍म 'पद्मावती' पर खिंची तलवारें



यह भी पढ़ें : 'पद्मावती' पर PM मोदी और अमिताभ बच्चन चुप क्यों? शत्रुघ्न सिन्हा ने उठाए सवाल

राजपूत संगठन करणी सेना और कुछ अन्य हिंदू संगठन भंसाली पर ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए फिल्म की रिलीज का विरोध कर रहे हैं. यही नहीं, कुछ राज्यों के मुख्यमंत्री भी ‘पद्मावती’ के खिलाफ हैं. सारे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ‘पद्मावती’ की रिलीज को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. फिल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में हैं.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: