OTT Releases This Week: अब हर शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों की तरह ओटीटी पर भी क्या नया रिलीज होने वाला है, इसका भी फैन्स को बेसब्री से इंतजार रहता है. ओटीटी पर इस बार का वीकेंड एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट और एंटरटेनमेंट के नाम रहने वाला है. इस वीकेंड ओटीटी पर एक से बढ़कर एक धांसू वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हो रही हैं. ये फिल्में और वेब सीरीज नेटफ्लिक्स, अमेजॉन प्राइम वीडियो, जी5, नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर नजर आएंगी. इनमें पंकज त्रिपाठी की मर्डर मुबारक से लेकर रजनीकांत की फिल्म लाल सलाम तक शामिल हैं. कुछ फिल्में तो थिएटर में धमाल मचाने के बाद ओटीटी पर आ रही हैं. अगर आप भी धमाकेदार वेब सीरीज का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां देखिए इस वीकेंड रिलीज की पूरी लिस्ट...
1. मैं अटल हूं
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की राजनीतिक सफर पर बनी फिल्म 'मैं अटल हूं' जनवरी, 2024 में ही सिनेमाघरों में आ गई थी. अब ये फिल्म ओटीटी पर आ रही है. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग देखने को मिली है. 14 मार्च यानी आज से ही जी5 पर स्ट्रीम हो रही है.
2. मर्डर मुबारक
पंकज त्रिपाठी की ही मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 'मर्डर मुबारक' भी इसी हफ्ते 15 मार्च, 2024 को ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती हैं. अनुजा चौहान के नॉवेल 'क्लब यू टू डेथ' पर बेस्ड कहानी पर बनी इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी के अलावा सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे कई स्टार्स हैं.
3. कैरी ऑन जट्टा 3
पंजाबी फिल्म 'कैरी ऑन जट्टा 3' भी इसी वीकेंड धूम मचाने आ रही है. इस फिल्म ने लोगों को काफी एंटरटेन किया है. फिल्म 15 मार्च से स्ट्रीम होगी. इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
4. लवर
तमिल फिल्म 'लवर' सिनेमाघरों में पहले ही छा चुकी है. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने को पूरी तरह तैयार है. इस वीकेंड 15 मार्च को फिल्म रिलीज की जाएगी. इसका लुत्फ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उठा सकते हैं.
5. टेलर स्विफ्ट द एराज टूअर
हॉलीवुड फिल्मों को शौकीन है तो इसी वीकेंड फेमस अमेरिकी सिंगर टेलर स्विफ्ट की फिल्म टेलर स्विफ्ट द एराज टूअर ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है. 15 मार्च, 2024 से स्ट्रीम होगी.
6. हनुमान
साउथ फिल्म 'हनुमान' का बॉक्स ऑफिस पर खूब जलवा देखने को मिला है. तेजा सज्जा की ये फिल्म अब ओटीटी पर रिलीज होने को तैयार है. फिल्म जी5 पर 16 मार्च, 2024 से स्ट्रीम होगी.
7. बिग्स गर्ल डॉन्ट क्राई
पूजा भट्ट, राइमा सेन, अवंतिका और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'बिग्स गर्ल डोन्ट क्राई' 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है.
8. चिकन नगेट
कॉमेडी वेब सीरीज 'चिकन नगेट' भी इसी वीकेंड एंटरटेन करने आ रही है. 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है. इस को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
9. लाल सलाम
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या की एक फिल्म भी इसी वीकेंड रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का नाम 'लाल सलाम' है. इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 15 मार्च से देख सकते हैं.
10. भ्रमयुगम
साउथ फेमस स्टार ममूटी की मलयालम मूवी 'भ्रमयुगम' की काफी चर्चा हो रही है. इस फिल्म को आप 15 मार्च से ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकेंगे. फिल्म का बेसब्री से इंतजार भी किया जा रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं