
पॉपुलर रियलिटी शो मास्टरशेफ में इन दिनों बतौर जज नजर आ रहीं फराह खान हाल ही में एक्टर गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की लव स्टोरी से इप्रेस होती नजर आईं. दरअसल, हिना खान और रॉकी जायसवाल ने सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में हाल ही में शिरकत की थी, जिसमें होली स्पेशल डिश से कंटेस्टेंट जज को इम्प्रैस करते हुए नजर आए थे. वहीं इस दौरान गौरव खन्ना से जब उनकी वाइफ आकांक्षा चमोला से मुलाकात के बारे में पूछा गया तो उनकी प्यार की कहानी ने सभी का दिल जीत लिया.
गौरव खन्ना ने शो में बताया कि उनकी और आकांक्षा की मुलाकात ऑडिशन के दौरान हुई थी. एक्टर ने बताया कि वह ऑडिशन के लिए जा रहे थे तब आकांक्षा को उन्होंने पहली बार देखा और उनका इंटरेस्ट जाग गया. जबकि आकांक्षा उन्हें नहीं जानती थीं. आगे उन्होंने ऐसे नए एक्टर के तौर पर बिहेव किया और एक्ट्रेस से टीवी इंडस्ट्री में रोल कैसे मिले इसके तरीके के बारे में पूछा.
खुद को उन्होंने सहज बातचीत करने वाला भी कहते हुए बताया कि उनका नाम राकेश है, जो आकांक्षा को पुराने जमाने का लगा. आकांक्षा ने बताया कि वह दूसरे ऑडिशन के लिए जा रही थीं और फिर गौरव ने उन्हें साथ ले जाने की पेशकश की. वह उनके ऑडिशन वेन्यू पर गए और फिर आकांक्षा से उनके बारे में गूगल करने के लिए कहा. वह मुस्कुराईं और गौरव ने मजाकिया अंदाज में कहा, "हंसी तो फंसी. मैं फंस गया."
फराह कपल की लव स्टोरी को सुनती रहीं और फिर अपनी नई फिल्म की कहानी बनाने को कहा. वहीं हिना खान ने भी कहा कि इस पर एक डेली सोप बन सकता है. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गौरव खन्ना और आकांक्षा चमोला की शादी 24 नवंबर 2016 में हुई थी. कानपुर में शादी की सभी रस्में निभाई गई थी, जो 3 दिन तक चली थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आकांक्षा चमोला जहां काफी समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं तो वहीं गौरव खन्ना को अनुपमा सीरियल में अनुज कपाड़िया के रोल के लिए काफी सराहा गया है. वहीं फैंस उन्हें शो में एक बार फिर देखना चाहते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं