
टीवी जगत की मशहूर अभिनेत्री निया शर्मा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने अलग अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अपने स्टाइल से वो फैन्स का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अकसर सोशल मीडिया पर उनके स्टाइलिश फोटो और डांस वीडियो देखने को मिल जाते हैं. हाल ही में निया शर्मा ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में निया अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'अखियां दा घर' पर झूमती नजर आ रही हैं. निया शर्मा का ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
'अखियां दा घर' सॉन्ग पर किया डांस
निया शर्मा ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, निया शर्मा अपने हालिया रिलीज सॉन्ग 'अखियां दा घर' पर शानदार डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में निया मजेदार अंदाज में झूम रही हैं. वीडियो में पहले निया पहले व्हाइट कलर की शर्ट पहने हुए नजर आती हैं. फिर फ्लिप करते हुए व्हाइट कलर की एक शानदार और खूबसूरत सी ड्रेस में दिखाई देती हैं. इस वीडियो में निया शर्मा के डांस स्टेप काफी शानदार लग रहे हैं. फैन्स को उनका मदमस्त अंदाज काफी पसंद आ रहा है.
निया शर्मा का करियर
बता दें, निया शर्मा सीरियल 'काली' के माध्यम से टीवी की दुनिया में कदम रखा था. जिसके बाद निया शर्मा 'एक हजारों में मेरी बहना है' सीरियल में नजर आई थीं. इस सीरियल में उनकी एक्टिंग काफी पसंद की गई थी. इसके उन्होंने 'जमाई राजा' में रवि दुबे के साथ काम किया था, जिसमें निया और रवि की जोड़ी काफी फेमस हुई थी. साथ ही निया शर्मा 'खतरों के खिलाड़ी' की ट्रॉफी भी जीत चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं