विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2019

Nach Baliye Season 9: 'नच बलिए 9' में ये रेस्लर आएंगी नजर, पति के साथ आजमाएंगी डांस में हाथ

Nach Baliye Season 9: 'नच बलिए' एक बार फिर लौट रहा है, और इस बार इसके प्रोड्यूसर बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं. यही नहीं, शो में नजर आने वाले कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने लगे हैं.

Nach Baliye Season 9: 'नच बलिए 9' में ये रेस्लर आएंगी नजर, पति के साथ आजमाएंगी डांस में हाथ
''नच बलिए सीजन 9' (Nach Baliye 9) में ये कंटेस्टेंट आएंगे नजर
नई दिल्ली:

'नच बलिए' (Nach Baliye Season 9) फैन्स को एन्टरटेन करने के लिए टेलिवीजन पर वापसी कर रहा है. नच बलिए (Nach Baliye 9) इस बार 9 वें सीजन के साथ टीवी पर अपना दमखम दिखाने वापस आ रहा है. इस बार का कॉन्सेप्ट बिल्कुल अलग है, जिसके कारण इस शो का फैन्स को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है. इस बार 'नच बलिए' में कई कन्टेस्टेंट अपने एक्स-पार्टनर के साथ कदम से कदम मिलाते नजर आएंगे. शो की कास्टिंग लगभग पूरी हो गई है. हालांकि अब भी इस शो में कौन-कौन से सेलेब्रीटीज हिस्सा लेंगे उस पर सस्पेंस बरकरार है. जल्द ही ये शो स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होने वाला है. इस बार नच बलिए के प्रोड्यूसर सलमान खान (Salman Khan) हैं.  

आम्रपाली दुबे का वीडियो हुआ वायरल, बोलीं- लगाईबे चार डंडा दिमाग होई ठंडा...

खबरें आ रही हैं कि 'नच बलिए सीजन 9' (Nach Baliye Season 9) में उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia अपने एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ नजर आने वाली हैं. लेकिन इस बार रेस्लर गीता फोगाट (Geeta Phogat) भी अपने पति के साथ आने वाली हैं. इन दोनों कपल्स के नाम को लेकर हाल ही में खुलासा हुआ है. शो के प्रोमो में उर्वशी के अलावा कोई और कंटेस्टेंट नजर नहीं आ रहा है. लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि शो के लिए गीता फोगाट और अपने पति पवन कुमार के  साथ नजर आएंगी. 

'कबीर सिंह' ने की धमाकेदार कमाई तो शाहिद कपूर बोले- आप इतने बेशर्म कैसे हो सकते हैं...

बता दें नच बलिए (Nach Baliye) के 8 वे सीजन में विवेक दहिया (Vivek Dahiya) और दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) ने ये खिताब अपने नाम किया था. हालांकि इस बार ये देखना होगा कि कौन इस शो को जीतकर ये खिताब अपने नाम करता है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com